Posts

Showing posts from January, 2024

*मुख्यमंत्री ने हरिद्वार से अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन का किया फ्लैग ऑफ...

Image
हरिद्वार... 29 जनवरी....इंद्र कुमार शर्मा (ब्यूरो चीफ) हरिद्वार सिटी न्यूज़---*मुख्यमंत्री ने हरिद्वार से अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन का किया फ्लैग ऑफ* *ट्रेन के संचालन से हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून सहित गढ़वाल व कुमाउं क्षेत्र के रामभक्तों को सहूलियत होगी* मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हरिद्वार से अयोध्या के मध्य आस्था स्पेशल ट्रेन के संचालन की शुभकामनाएं देते हुए ट्रेन के संचालन पर प्रधानमंत्री और  रेल मंत्री  का धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ट्रेन के संचालन से हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून सहित गढ़वाल व कुमाउं क्षेत्र के रामभक्तों को सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए हम सभी ने कितना संघर्ष किया, अब हमें उस संघर्ष का प्रतिफल प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाली सरकार में मिला है।   मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर के लिए चलाए गए आंदोलन में अर्पण भी था, तर्पण भी था, संघर्ष भी था, सं...

लिवर रोगों में गिलोय की उपयोगिता को अब ब्रिटिश फार्मा ने भी मानाऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने रॉयल फार्मास्यूटिकल सोसाइटी ऑफ ग्रेट ब्रिटेन के  प्रसिद्ध रिसर्च जर्नल ‘जर्नल ऑफ फार्मेसी एण्ड फार्माकोलॉजी’ में प्रमुखता से प्रकाशित किया शोधपत्र-

Image
  इंद्र कुमार शर्मा ( ब्यूरो चीफ) हरिद्वार सिटी न्यूज़--हरिद्वार/राष्ट्रीय, 29 जनवरी। गिलोय (Tinospora cordifolia) के हेपटोप्रोटेक्टिव (लिवर को स्वस्थ रखने की क्षमता) और अन्य लाभकारी प्रभाव को अब यूनाइटिड किंगडम ने भी स्वीकार किया है जिसे रॉयल फार्मास्यूटिकल सोसाइटी ऑफ ग्रेट ब्रिटेन (Royal Pharmaceutical Society of Great Britain) के प्रसिद्ध रिसर्च जर्नल ‘जर्नल ऑफ फार्मेसी एण्ड फार्माकोलॉजी (Journal of Pharmacy and Pharmacology)’ में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा प्रकाशित किया है। यू.के. के जर्नल ऑफ फार्मेसी एण्ड फार्माकोलॉजी ने स्वीकार किया है कि गिलोय पर अनुसंधान में पाया कि यह लिवर को स्वस्थ रखने के साथ शरीर की कोशिकाओं का क्षरण रोकने तथा लिवर को सुरक्षा प्रदान करने में सहायक है। साथ ही गिलोय शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि करता है। गिलोय के प्रयोग को दैनन्दिन (खाद्य के रूप में) प्रयोग करके अनेक रोगों में लाभ प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गिलोय का प्रयोग लिवर को सुरक्षा प्रदान करने वाले पूरक खाद्य के रूप में किया जा ...

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण...आर्किटेक्ट की निशुल्क सहायता, अन्य सुविधाओं एवं योजनाओं की जानकारी मिलना होगा आसान... विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान.... अंशुल सिंह

Image
हरिद्वार- 29 जनवरी- इंद्र कुमार शर्मा (ब्यूरो चीफ) हरिद्वार सिटी न्यूज़---एचआरडीए की अच्छी पहल. हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण जल्द ही अपनी हेल्प डेस्क शुरू करने जा रहा है l इसके लिए प्राधिकरण ऑफिस में अलग से व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत फोन पर जानकारी लेने की व्यवस्था भी होगी l उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण ने दो आर्किटेक्ट को लोगों की निशुल्क सहायता के लिए नियुक्त किया है जो 100 वर्ग मीटर वाले नकशों का लेआउट निशुल्क तैयार करेंगे l हेल्प डेस्क फरवरी माह में काम करना शुरू कर देगी l उदय एप में हालांकि बहुत सारे लेआउट पहले से ही हैं लेकिन अगर यह प्री इनबिल्ट  उपभोक्ताओं को पसंद नहीं आ रहे हैं, या उनके प्लाट के आकार के अनुसार सही नहीं बैठ रहा है , ऐसे में हेल्प डेस्क में उपलब्ध आर्किटेक्ट से निशुल्क लेआउट तैयार करा सकते हैं l                  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुसार हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह कई जनहित योजना...

आज का राशिफल - 29 जनवरी 2024 : तिल चौथ व्रत आज।

Image
हरिद्वार सिटी न्यूज़-इंद्र कुमार शर्मा -(ब्यूरो चीफ)     आज का राशिफल व पंचांग ************************ 29 जनवरी, 2024, सोमवार =================== आज और कल का दिन खास  ************************* 29 जनवरी 2024 : तिल चौथ व्रत आज। 30 जनवरी 2024 : गाँधी जी पुण्यतिथि कल। 30 जनवरी 2024 : शहीद दिवस कल। आज का राशिफल ****************** 29 जनवरी, 2024, सोमवार =================== मेष राशि :- आज खर्च की अधिकता रहेगी। कार्यक्षेत्र में वाद-विवाद के कारण तनाव हो सकता है, अतः वाणी पर नियंत्रण रखना अति आवश्‍यक है। बहस में पड़ने से बचें। शत्रुओं द्वारा रचे षडयंत्र से सावधान रहने की आवश्यकता है। कोई नई डील अथवा कोई विशेष निर्णय लेने से बचें। वस्तुओं को संभालकर रखें। वृषभ राशि :- विशेष उन्नतिकारक दिन है और कोई भी रुका हुआ कार्य जो आपका नहीं बन पा रहा हो, आज क्रियान्वित करें, सफलता अवश्‍य मिलेगी। आज भाग्य आपके साथ है। बीते दिनों जिन लाभों से आप वंचित रह गए हैं, उन्हें पाने का समय आ गया है, धर्म स्थल की यात्रा का विशेष योग बन रहा है।  मिथुन राशि :- कल जो आपका कार्य नहीं बन...

श्री वासुकी नाग देवता मंदिर के पुनरोत्थान की तैयारी को लेकर समिति हरिद्वार पहुंची**" खानपुर विधायक उमेश शर्मा को मंदिर प्रांगण मे होने वाले मेले के उद्धघाटन के लिये विशेष रूप से आमंत्रित किया"*

Image
*श्री वासुकी नाग देवता मंदिर के पुनरोत्थान की तैयारी को लेकर समिति हरिद्वार पहुंची* *" खानपुर विधायक उमेश शर्मा को मंदिर प्रांगण मे होने वाले मेले के उद्धघाटन के लिये विशेष रूप से आमंत्रित किया"*  हरिद्वार सिटी न्यूज़( ब्यूरो चीफ) इंद्र कुमार शर्मा- हरिद्वार: गंगोत्री मे स्थित इष्ट देव अनंत श्री वासुकी नाग देवता गंगोत्री धाम से (हिमालय) की पावन धरा मे सैकड़ो वर्ष पुराना मंदिर स्थित है जिसकी समय के चलते छत व दीवारे जर्ज़र अवस्था मे हो गई है तो वही कई गाव के लोगो के लिये ये मंदिर बड़ी आस्था का केंद्र है मंदिर की अब जर्ज़र अवस्था को देख श्रद्धालुओ मे खासी मायूसी है जिसको लेकर मंदिर समिति ने बैठक कर मंदिर के जीर्णोद्वार का फैसला लिया है, इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र नौटियाल ने बताया की नाग वासुकी देवता का मंदिर सैकड़ो वर्षो से यहाँ स्थित है और भगवान नाग वासुकी सभी छेत्रवासियो पर अनुकम्पा बना कर रखते है इसलिए हमारा भी कर्तव्य है की हम भी हमारे देवता को भव्य और सुन्दर मंदिर मे स्थापित करे, इसलिये समिति ने फैसला लिया है की मंदिर का पुनर...

पतंजलि विश्वविद्यालय, पतंजलि अनुसंधान संस्थान और केन्द्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय आंध्र प्रदेश के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर....पतंजलि जनजातीय समूहों के सर्वांगीण विकास हेतु पूर्ण प्रतिबद्ध: आचार्य बालकृष्ण..

Image
 इन्दर कुमार शर्मा ( ब्यूरो चीफ ) हरिद्वार सिटी न्यूज़--पतंजलि विश्वविद्यालय, पतंजलि अनुसंधान संस्थान और केन्द्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय आंध्र प्रदेश के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर पतंजलि जनजातीय समूहों के सर्वांगीण विकास हेतु पूर्ण प्रतिबद्ध: आचार्य बालकृष्ण आचार्य जी के कुशल नेतृत्व तथा पतंजलि की अपार क्षमताओं से निश्चित ही जनजातीय समूहों का विकास होगा: प्रो. टी.वी. कट्टिमणी हरिद्वार, 28 जनवरी। आज पतंजलि विश्वविद्यालय, पतंजलि अनुसंधान संस्थान और केन्द्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय आंध्र प्रदेश के मध्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के नेतृत्व में एक एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर हुआ जिसके तहत तीनों संस्थान जनजाति विकास, औषधि, आजीविका अभिवृद्धि एवं संबंधित शोध कार्यों को मिलकर कर सकेंगे।  इस अवसर पर आचार्य जी ने कहा कि तीनों संस्थान मिलकर मिल्लेट्स, अराकू कॉफी (Arakau Coffee) से संबंधित शोध कार्यों को गति देने पर मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए जनजातीय समूहों को जोड़कर कार्य किया जाएगा। आचार्य जी ने कहा कि इस सम्पूर्ण कार्य योजना में पतंजलि की अहम...

नीलेश्वर महादेव मंदिर में परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री दामोदरदास जी महाराज की 18वीं पावन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गईl

Image
 रिपोर्टर -ठाकुर मनोज कुमार मनोजानन्द हरिद्वार 26 जनवरी.... इंद्र कुमार शर्मा (ब्यूरो चीफ) हरिद्वार सिटी न्यूज़ - प्राचीन गौरीशंकर मंदिर तथा नीलेश्वर महादेव मंदिर में परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री दामोदरदास जी महाराज की 18वीं पवन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम  के साथ मनाई गईl भक्ति मय वातावरण में मनाई गई इस अवसर पर बोलते हुए नीलेश्वर महादेव मंदिर तथा गौरीशंकर मंदिर के श्री महंत हरिदास जी महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री दामोदर दास जी महाराज ज्ञान एवं त्याग की एक अखंड मूर्ति थे l ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे उन्होंने संपूर्ण विश्व में ऐसी ज्ञान की गंगा बहाई जो उनके ज्ञान के रूप में भक्तों को दिए गए संस्कार के रूप में निरंतर बह रही है ऐसे ही परम त्यागी तपस्वी ज्ञान मूर्ति संत थे l परम पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर श्री श्री प्रेम दास जी महाराज उन्होंने अपनी तपस्या के माध्यम से भक्तों को उंगली पड़कर कल्याण का मार्ग दिखाया भगवान राम की भक्ति  करने के लिए उनका मार्गदर्शन कर उन्हें कल्याण की ओर ले गए उन्होंने सिखाए अगर भगवान की भक्...

युग पुरुष स्वामी परमानंद जी महाराज ने राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह से लौटने पर अपने अनुभव साझा किये -

Image
हरिद्वार -25 जनवरी - इंद्र कुमार  शर्मा( ब्यूरो चीफ) हरिद्वार सिटी न्यूज़ ---श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास के ट्रस्टी युग पुरुष स्वामी श्री परमानंद जी महाराज ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से लौटने के उपरांत कहा जिस दिन राम भूमि पर बना ढांचा हटाया गया तो उसी दिन बहुत खुशी हुई लेकिन वह खुशी एक दिन की थी लेकिन अब श्री राम प्रभु 22 जनवरी को जब वहां विराज गए तो यह खुशी अनंत काल तक रहेगी l युग पुरुष स्वामी परमानंद जी महाराज अखंड परमधाम आश्रम में पत्रकारों से वार्ता की रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से अत्यंत भाव विभोर थे उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की भी प्रशंसा की l उन्होंने मोदी जी को धर्मात्मा और राष्ट्रभक्त बताया मोदी जी ने 11 दिन तक नियमों का पालन करने के बाद मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कराई l उन्होंने विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस द्वारा चलाए आंदोलन को भी श्रेय दिया उन्होंने ढांचा गिराए जाने की घटना का उल्लेख किया l जिसमें वह स्वयं प्रत्यक्षदर्शी थे जिस उसमें राम भक्तों के संघर्ष का वर्णन किया वह संघर्ष जाती पार्टी से ऊपर उठ...

*💥राष्ट्रीय पर्यटन दिवस**✨अमेरिका से अयोध्या धाम और फिर परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती

Image
*💥राष्ट्रीय पर्यटन दिवस* *✨अमेरिका से अयोध्या धाम और फिर परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश पधारे स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी* *💥परमार्थ निकेतन में शंखनाद, पुष्पवर्षा और मंगलगान से किया स्वागत* *🌸महामंडलेश्वर स्वामी असंगानन्द सरस्वती जी, परमार्थ परिवार और ऋषिकुमारों के साथ रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दिव्य स्मृतियों को किया साझा* *✨अयोध्या के भव्य, दिव्य और नव्य मन्दिर के स्वर्णिम पलों व स्मृृतियों का श्रवण कर गद्गद हुआ परमार्थ परिवार* *🛕भारत में आध्यात्मिक पर्यटन का उदय* *🙏🏻स्वामी चिदानन्द सरस्वती* ऋषिकेश, 25 जनवरी। इन्दर कुमार शर्मा( ब्यूरो चीफ)- हरिद्वार सिटी न्यूज़-परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने अपनी अमेरिका की यात्रा के पश्चात सीधे अयोध्या धाम, श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सहभाग किया था। अमेरिका व अयोध्या धाम की सुखद यात्रा के पश्चात वे परमार्थ निकेतन पधारे। परमार्थ निकेतन परिवार और ऋषिकुमारों ने शंखध्वनि, मंगलगान, पुष्पवर्षा और जय श्री राम के नारों से पूज्य स्वामी जी महाराज का दिव्य अभिनन्दन किया। स्वामी जी ने अयोध्या धाम...

भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड द्वारा नव मतदाता सम्मेलन -

Image
 हरिद्वार -25 जनवरी -इंद्र कुमार शर्मा (ब्यूरो चीफ) हरिद्वार सिटी न्यूज़- हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के इंद्रप्रस्त बैंकट हाल कटारपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखण्ड द्वारा  नवमतदाता सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद जी रहे साथ मैं जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा प्रदीप चौधरी जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव जितेंद्र सैनी चौधरी सत कुमार युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपक रावत मोहित चौधरी सानू चौहान विवेक चौहान जिला कार्यालय प्रभारी नकली राम सैनी आदि कार्यकर्ता शामिल रहेl

भवन के नक्शे पास करने के लिए एचआरडीए ने बनाया है ऐप... अंशुल सिंह..उपाध्यक्ष

Image
हरिद्वार -25 जनवरी -इंद्र कुमार शर्मा-( ब्यूरो चीफ ) हरिद्वार सिटी न्यूज़... हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से लांच अप उदय अब आईफोन में भी चलेगा.. l एप्पल की ओर से इसकी स्वीकृति दे दी गई हैl एंड्रॉयड फोन पर अभी तक इस ऐप की सुविधा मिल रही थीl एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि एप्पल पर समीक्षा के बाद ही किसी ऐप को स्वीकृति मिलती है l इसके लिए एप्पल पर आवेदन किया गया और प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे बुधवार से मान्यता मिल गई l उन्होंने बताया कि ऐप लॉन्च होने के बाद अब तक कुल 165 आवेदक जिनके 100 वर्ग मीटर के प्लाट थे उन्हें स्वीकृति दी जा चुकी है l ऐप के जरिए लोगों को निशुल्क आर्किटेक्ट की सुविधा भी दी जा रही है l

(महापाप)**"5 साल के मासूम को गंगा में डुबो-डुबोकर मार डाला, तंत्र-मंत्र के लिए हरकी पैड़ी पर आकर किया महापाप..*------------------*"बदहवास हुई मां, भीड़ ने उतारा गुस्सा, महिला समेत संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस,

Image
हरिद्वार- 24 जनवरी -इंद्र कुमार शर्मा (ब्यूरो चीफ) हरिद्वार सिटी न्यूज़--*हरकी पैड़ी पर आज दिनदहाड़े एक दिल दहलाने वाली घटना...हरकी पैड़ी पर आज दिनदहाड़े एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया। जिसमें दो महिलाओं व एक पुरुष ने गंगा में एक छह साल के बच्चे को डुबो डुबोकर मार डाला। मामला तंत्र मंत्र से जुड़ा बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने जब दो महिलाओं व एक पुरुष को महिला घाट पर गंगा में जबरन बार बार एक बच्चे को डुबकियां लगवाते देखा तो इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन जबतक पुलिस घाट पर पहुंची तबतक बच्चा मर चुका था। इसके बाद गंगासभा पदाधिकारियों पुलिस व भीड़ ने तीनों को दबोच लिया।लाल वस्त्र पहने महिला इस दौरान बच्चे के फिर से जिंदा होने का दावा करती रही। प्रथमदृष्टया मामला तंत्र मंत्र से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस तीनों से नगर कोतवाली में पुछताछ कर रही है। हरकी पैड़ी पर दिनदहाड़े हुए इस दिल दहलाने वाले वाक्ये से हरकोई हतप्रभ है।

उत्तराखंड मोस्ट हेलीकॉप्टर फ्रेंडली स्टेट...एस. एस. संधू... मुख्य सचिव

Image
 देहरादून -24 जनवरी -इंद्र कुमार शर्मा (ब्यूरो चीफ).. हरिद्वार सिटी न्यूज़...उत्तराखंड में जल्द ही द्रोण खिलौनों की बजाय व्यवसायिक उड़ान भरते दिखाई देंगे। उत्तराखंड को द्रोण फ्रैंडली मानते हुए सरकार यहां इनकी व्यावसायिक उड़ानों की तैयारियों में जुटी है।  मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने  सचिवालय में प्रदेश की ड्रोन पॉलिसी के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक ली। मुख्य सचिव ने कहा कि ड्रोन क्षेत्र में नवोन्मेषी दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है। इसके लिए देश के प्रौद्योगिकी संस्थानों से सहयोग लेने के लिए अनुबंध किए जाएं। मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तराखण्ड मोस्ट हेलीकॉप्टर फ्रेंडली स्टेट है। इससे एक ओर हैली सेवा को अत्यधिक फायदे हैं, वहीं दुर्घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए ड्रोन के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र अत्यधिक हैं। उन्होंने कहा कि ड्रोन कॉरिडोर के लिए जीरो रिस्क एरिया पर फोकस किया जाए। कहा कि पिटकुल और यूपीसीएल की बहुत सी हाई टेंशन और लो टेंशन लाइन्स को ध्यान में रखते हुए यूपीसीएल और पिटकुल से आपसी सामंजस्य स्थापित किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि ड्रोन के क्षेत्र मे...

आजाद हिंद फौज के महानायक को पुष्पांजलि .. मुख्यमंत्री....पुष्कर सिंह धामी

Image
देहरादून... 23 जनवरी...इंद्र कुमार शर्मा (ब्यूरो चीफ )हरिद्वार सिटी न्यूज़...मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजाद हिन्द फौज के नेतृत्वकर्ता, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, नेताजी सुभाष चंद्र बोस  ने राष्ट्र की स्वाधीनता के लिए अपना जीवन समर्पित किया।

हरिद्वार रोशनाबाद जेल में बंद कैदियों पर चढ़ा राम रंग, रामलीला का किया मंचन, दीपोत्सव में हुए शामिल..

Image
हरिद्वार: 22 जनवरी... इंद्र कुमार शर्मा (ब्यूरो चीफ) हरिद्वार सिटी न्यूज़... अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आज संपन्न हो गया है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद देशभर में राम नाम की धूम है. रोशनाबाद जिला कारागार के कैदी भी आज राम रंग में रंगे नजर आये. रोशनाबाद जिला कारागार में बंद कैदियों ने आज रामलीला का मंचन किया. रामलीला मंचन के दौरान बड़ी संख्या में जेल में बंद कैदियों ने हिस्सा लिया. गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या राम मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा में भाग लिया. अनुष्ठान के बाद भगवान राम लाल अपने मंदिर में विराजमान हो गए. देशभर में कई दिनों से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जा रहा था. धर्म नगरी हरिद्वार में जहां तमाम धार्मिक और समाजसेवी संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित किया. हरिद्वार स्थित जिला कारागार में बंद कैदियों पर भी राम रंग चढ़ा. जेल में बंद कैदियों ने बड़ी धूमधाम के साथ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में प्रति भाग किया. सबसे पहले कैदियों ने एलईडी स्क्रीन पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठ...

हर की पैड़ी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीपोत्सव एवं विशेष आरती में भाग लिया...

Image
इन्दर कुमार शर्मा (ब्यूरो चीफ )हरिद्वार सिटी न्यूज़ दिनांक  22 जनवरी, 2024 हरिद्वार: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अयोध्या में श्रीराम लला विग्रह के दिव्य, भव्य, नव्य मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पावन एवं गौरवशाली शुभ अवसर पर विशेष रामनाम ध्वजा से सजे हुये हरकीपैड़ी में आयोजित दीपोत्सव व विशेष आरती कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।  मुख्यमंत्री ने हरकीपैड़ी पहुंचकर बजाओ ढोल स्वागत में मेरे भगवान आये हैं....., मंगल भवन अमंगल हारी, अयोध्या आये मेरे प्यारे राम बोलो जै-जै श्रीराम आदि श्रीराम भजनों के बीच देश तथा प्रदेश की समृद्धि की कामना करते हुये पूजा-अर्चना तथा विशेष आरती की।  श्री पुष्कर सिंह धामी ने जैसे ही दीपोत्सव में दीप प्रज्ज्वलित करना प्रारम्भ किया, देखते ही देखते पूरी हरकीपैड़ी हजारों दीपकों की रोशनी से जगमगा उठी तथा सभी दिशायें पटाखों की ध्वनि तथा जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हो गयी। हरकीपैड़ी की दीपोत्सव तथा विशेष आरती की यह छटा देखकर श्रद्धालु तथा उपस्थित जन-समूह अपने आपको इस अप्रतिम क्षण का साक्षी मान...