भवन के नक्शे पास करने के लिए एचआरडीए ने बनाया है ऐप... अंशुल सिंह..उपाध्यक्ष
हरिद्वार -25 जनवरी -इंद्र कुमार शर्मा-( ब्यूरो चीफ ) हरिद्वार सिटी न्यूज़... हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से लांच अप उदय अब आईफोन में भी चलेगा.. l एप्पल की ओर से इसकी स्वीकृति दे दी गई हैl एंड्रॉयड फोन पर अभी तक इस ऐप की सुविधा मिल रही थीl एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि एप्पल पर समीक्षा के बाद ही किसी ऐप को स्वीकृति मिलती है l इसके लिए एप्पल पर आवेदन किया गया और प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे बुधवार से मान्यता मिल गई l उन्होंने बताया कि ऐप लॉन्च होने के बाद अब तक कुल 165 आवेदक जिनके 100 वर्ग मीटर के प्लाट थे उन्हें स्वीकृति दी जा चुकी है l ऐप के जरिए लोगों को निशुल्क आर्किटेक्ट की सुविधा भी दी जा रही है l