40वीं वाहिनी पीएसी महिला आरक्षी बबीता द्वारा दिया गया ईमानदारी का परिचय।


हरिद्वार 12 जून....सेल्समेन पवन कुमार शिवालिक नगर से घर ऐबाब नगर हरिद्वार जाते समय 40वीं वाहिनी पीएसी गेट के पास बैग गिर गया जिसमें  एक लाख रूपए नगद थे जो महिला आरक्षी बबीता महिला दल 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार को मिला उनके द्वारा बैग चैक किया गया जिसमें 1 लाख रुपए नगद और साथ में  पवन कुमार नाम और मोबाइल नंबर लिखा था,  श्री  प्रदीप कुमार राय सेनानायक महोदय की उपस्थिति में  सेल्समेन पवन कुमार फोन से संपर्क कर 40वीं वाहिनी पीएसी परिसर मैं बुलाकर पैसे का बैग  पवन कुमार को सुपुर्द किया गया।
पवन कुमार द्वारा महिला आरक्षी बबीता 40वीं वाहिनी पीएसी (उत्तराखंड पुलिस) का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत