दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

हरिद्वार सिटी न्यूज़ . 25 जून...कुमाऊं मंडल के जिला उधमसिंह नगर दिनेशपुर क्षेत्र की टांडा रेंज के जयनगर नंबर 3 में एक बड़ा हादसा हो गया। करंट की चपेट में आकर हाथी की हुई मौत। टांडा रेंज जंगल के पास आबादी क्षेत्र जयनगर नंबर 3 गांव में भटकता हुआ पहुंच गया। जहां एक खेत में घास चरने के लिए गया।

ऊपर से जा रही 11 हजार वोल्टेज की लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर वन अधिकारी सहित तमाम ग्रामीण एकत्र हो गए।

इस दौरान वन विभाग के एसडीओ मयंक मेहता ने कहा है कि जंगल से भटकता हुआ आबादी क्षेत्र के अंदर हाथी चला आया।

प्रथम दृष्टि से 11000 लाइन की तार की चपेट में आकर हाथी की मौत हुई है। पूरी मामले की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है।

वही ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग को लटकता हुआ तार को हटाने व सही करने के लिए कई बार गुहार लगाया गया परंतु बिजली विभाग ने कभी हमारी बातों पर ध्यान नहीं दिया है।

Popular posts from this blog

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत