Posts

Showing posts from February, 2024

पतंजलि विश्वविद्यालय में हुआ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह

Image
 हरिद्वार सिटी न्यूज़....इंद्र कुमार शर्मा..... ब्यूरो चीफ , 29 फरवरी। पतंजलि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह  हर्षाेल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं गायत्री मन्त्रेच्चारण के साथ मुख्य अतिथि प्रोफेसर परविंद्र कुमार जी, विभागाध्यक्ष- बायोसाईंस एवं बायोइंजीनियरिंग विभाग, आई.आई.टी. रूड़की, विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. प्रवीण पुनिया, स्वामी परमार्थदेव, पूज्य स्वामी आर्षदेव, प्रो. वी. के. कटियार डीन- शैक्षणिक, प्रो. मनोज कुमार पटैरिया डीन- अनुसंधान एवं अन्य समस्त अधिकारिगणों के कर कमलों द्वारा किया गया।  ‘इंडिजिनस टेक्नोलॉजी फोर विकसित भारत’ विषय पर पतंजलि विश्वविद्यालय के संबद्ध एवं अनुप्रयुक्त विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमानुसार आयोजित प्रतियोगिता के अर्न्तगत विश्वविद्यालय के ओजस्वी तेजस्वी होनहार बालक-बालिकाओं के माध्यम से भिन्न-भिन्न प्रकार के वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य मे पोस्टर मॉडल सहित अन्य वैज्ञानिक क्रियाविधियों की अद्भुत प्रतिस्पर्धा की गई।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर परविंद...

क्रूरता : देहरादून में कुत्ते के चार बच्चों को तंदूर में डालकर जिंदा जलाया

Image
          हरिद्वार सिटी न्यूज़ (ब्यूरो चीफ) इंद्र कुमार शर्मा  पशु प्रेमी की ओर से पशु क्रूरता अधिनियम के तहत शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया देहरादून।19 फ़रवरी.. एक युवक पर कुत्ते के चार बच्चों को तंदूर में डालकर जिंदा जलाने का आरोप लगा है। आरोपी ने उसके बाद एक कुत्ते पर जानलेवा हमला भी किया। उसके खिलाफ एक पशु प्रेमी की ओर से पशु क्रूरता अधिनियम के तहत शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसएचओ कोतवाली कैलाश चंद भट्ट ने बताया कि मामले में पशु क्रूरता निवारण समिति की पूजा बहुखंडी की ओर से की गई है। उन्होंने राजा उर्फ नींबू निवासी खुड़बुड़ा पर आरोप लगाया है। आरोप है कि राजा ने शनिवार को एक कुत्ते पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। मामला जब उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने कुत्ते का इलाज कराया। बहुखंडी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले राजा ने कुत्ते के चार बच्चों को तंदूर में डालकर जिंदा जला दिया था।        COMMENTS पशु प्रेमी की ओर से पशु क्रूरता अधिनियम के तहत शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा...

रविदास जी के 647वें प्रकाशोत्सव के अवसर श्री गुरु रविदास जी की लीला का 65वाँ वार्षिकोत्सव.....

Image
हरिद्वार सिटी न्यूज़ (ब्यूरो चीफ) इंद्र कुमार शर्मा....17 फरवरी श्री गुरु रविदास लीला समिति मौहल्ला कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास जी के 647वें प्रकाशोत्सव के अवसर श्री गुरु रविदास जी की लीला का 65वाँ वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से आयोजित कर रही है। 22फरवरी से 02मार्च 2024तक प्रतिदिन होने वाले इस कार्यक्रम में आरती वन्दन के मुख्य अतिथि के रूप में दिनाँक 28फरवरी को परम श्रद्धेय महन्त श्री रवीन्द्र पूरी जी (अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं माँ मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट हरिद्वार )को सादर आमन्त्रित किया गया है। समिति के पदाधिकारियों श्री श्यामल प्रधान सदस्य अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड सरकार श्री गुरु रविदास लीला समिति,अध्यक्ष श्री योगेन्द्र पाल रवि महामन्त्री श्री राजन कुमार कोषाध्यक्ष श्री रमेश भूषण पूर्व  संयोजक श्री अनिल कुमार पूर्व कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ साथी श्री सुनील प्रजापति नें महन्त श्री रवीन्द्र पूरी जी से मिलकर उन्हें कार्यक्रम के लिये निमन्त्रण दिया। जिसे महन्त श्री नें सहर्ष स्वीकार किया।और श्री...

सुमधु” App शहद की शुद्धता व गुणवत्ता को परखने की AI Based Technology को मिला प्रथम पुरस्कार!

Image
हरिद्वार सिटी न्यूज़ (ब्यूरो चीफ) इंद्र कुमार शर्मा  हरिद्वार/17.02.2024 “ सुमधु” App शहद की शुद्धता व गुणवत्ता को परखने की AI Based Technology को मिला प्रथम पुरस्कार!   पतंजलि संस्थान आयुर्वेद व योग  के वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ कृषि अनुसंधान व कृषि आधारित उत्पाद की गुणवत्ता व शुद्धता के लिए अग्रणी रूप में कार्य कर रहा है। शहद की शुद्धता के लिए शहद के छत्ते से लेकर शहद के डिब्बो की पैकिंग से उपभोक्ता तक की पारदर्शिता को पूर्ण Traceability को मापने के लिए पतंजलि ने “सुमधु” app (Honey Traceability Management) को राष्ट्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम संस्थान (NI MSME) हैदराबाद द्वारा वैज्ञानिक मधुपालन पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया।आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि इस संगोष्ठी में देश भर से अनेक संस्थानों एवम् वैज्ञानिकों की सहभागिता थी, जिसमें शहद की शुद्धता एवं गुणवत्ता के लिए अनेक उपायों पर विचार विमर्श किया गया। इस संगोष्ठी में पतंजलि द्वारा प्रयोग किया जा रहेAI Based Solution को शहद की पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के लिए सर्वोत्तम माना ...

हल्द्वानी: जिस धार्मिक स्थल को तोड़ने को लेकर हुआ बवाल, अब नगर निगम ने पूरी तरह किया ध्वस्त

Image
Sign in होम राष्ट्रीय स्पेशल शिक्षा दुनिया राज्य 03 Krishan Home राज्य उत्तराखंड हल्द्वानी: जिस धार्मिक स्थल को तोड़ने को लेकर हुआ बवाल, अब नगर... उत्तराखंड हल्द्वानी: जिस धार्मिक स्थल को तोड़ने को लेकर हुआ बवाल, अब नगर निगम ने पूरी तरह किया ध्वस्त February 17, 2024  हरिद्वार सिटी न्यूज़ (ब्यूरो चीफ) इंद्र कुमार शर्मा ,  हल्द्वानी:  नगर निगम ने शुक्रवार को आधे टूटे धर्मस्थल को पूरी तरह तोड़कर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है।बीती आठ फरवरी को बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए मदरसे और मस्जिद को ढहाने के दौरान पथराव, आगजनी और हिंसा हुई थी। WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM पथराव होने के कारण तब नगर निगम की टीम मदरसे और नमाज स्थल को आधा तोड़कर ही बाहर निकल भागी थी। इस हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई जवान और नगर निगम कर्मचारी घायल भी हुए थे। हिंसा के बाद क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया था। 14 फरवरी को हाईकोर्ट में इस मामले में सुनवाई भी हुई थी। वहीं अब कर्फ्यू के बीच ही नगर निगम ने आधे टूटे अवैध धर्मस्थल को भी ढहा दिया ...

बसंत पर्व के उपलक्ष्य में पूर्वांचल उत्थान संस्था, हरिद्वार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम अवधूत मंडल आश्रम...

Image
  हरिद्वार सिटी न्यूज़ (ब्यूरो चीफ) इंद्र कुमार शर्मा---- बसंत पर्व के उपलक्ष्य में पूर्वांचल उत्थान संस्था, हरिद्वार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम अवधूत मंडल आश्रम, हरिद्वार में 14 फरवरी सांय को आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि अवधूत मंडल आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद जी थे।  हरिद्वार की प्रख्यात गायिका एवं कोरियोग्राफर अन्नया भटनागर एवं उनकी टीम ने भव्य नृत्य - नाटिका एवं नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसको दर्शकों ने बहुत पसंद किया। सांस्कृतिक संस्था ईमेक के अध्यक्ष श्री आशीष झा द्वारा प्रभावी मंच संचालन किया गया। इसमें अंशिका, आर्यन, दीपांशु, प्रेरित, काजोल, आदर्श  राधिका, उर्वशी, श्रेया, नंदिनी, जाह्नवी, गीता ,ममता, प्रियांशु, विष्णु, आयुष , तृप्ति, आयुष डंगवाल, हर्ष, हिमांशी ,  विपिन आदि कलाकारों ने  भाग दिया।

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित

Image
बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्ममुहुर्त प्रात: 6 बजे खुलेंगे। आज बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्रनगर (टिहरी) स्थित राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि घोषित हो गयी।   बड़ी खबर  : नरेंद्रनगर राजमहल में तय हुई तिथि, 12 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट ब्रेकिंग :  बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित, नरेंद्रनगर राज दरबार में हुई तय नरेंद्रनगर  : उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि आज 14 फरवरी वसंत पंचमी के दिन नरेंद्रनगर राज दरबार में तय हो गई है। करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी 12 मई को प्रातः छह बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। राजपुरोहितों ने टिहरी नरेश महाराजा मनुज्येंद्र शाह की कुंडली देखकर धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की। वसंत पंचमी के मौके पर नरेंद्रनगर राजमहल में आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ गणेश पूजन, पंचांग पूजन और चैकी पूजन के बाद महाराजा का वर्षफल और ग्रह नक्षत्रों की दशा देखकर भगवान कपाट खोलने की...

भुलाया नहीं जा सकता पुलवामा के शहीदों का बलिदान-पंडित अधीर कौशिक

Image
 हरिद्वार सिटी न्यूज़ (ब्यूरो चीफ)  इंद्र कुमार शर्मा...हरिद्वार, 14 फरवरी। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में अखाड़े के विद्यार्थियों व समाजसेवियों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में अग्रसेन घाट पर गंगा में दीपदान एवं पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। देश की सुरक्षा करते हुए अनेक वीर सैनिकों ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। शहीदों के बलिदानों से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और देश की उन्नति एवं प्रगति में प्रयास करना चाहिए। राष्ट्र की एकता अखण्डता बनाए रखें। अमर शहीदों के बलिदान से आज हम खुले में सांस ले रहे हैं। सीमाओं की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों के साहस को याद रखना चाहिए। भागतवाचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री एवं आचार्य विष्णु पंडित ने कहा कि अमर शहीदों के बलिदान को देश का प्रत्येक नागरिक याद रखता है। उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। अमर शहीदों के बलिदानों से दे...

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर सरस्वती पूजन

Image
हरिद्वार सिटी न्यूज़(ब्यूरो चीफ) इंद्र कुमार शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर 14 फ़रवरी...हरिद्वार में  बसंत पंचमी(सरस्वती पूजन) के अवसर पर हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हवन के पश्चात विद्यालय के भैया बहनों द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर कई कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक श्रीमान डॉ विजयपाल सिंह जी, विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान जगपाल जी, शिशु मंदिर प्रबंध समिति के माननीय सदस्य श्रीमान कौशल किशोर मित्तल जी, विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्रीमान प्रभु दयाल अग्रवाल जी, भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड के प्रदेश कार्यालय प्रमुख श्रीमान हेमराज जी, शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्रीमान करनेश सैनी जी और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमान अजय सिंह जी द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमान अजय सिंह जी ने उपस्थित सभी अतिथियों का परिचय और स्वागत किया। मंच संचालन विद्यालय की बहनों नेहा जोशी और स्वीटी राय द्वारा किया गया। ...

कांगड़ी स्थित विश्व शक्ति सिद्ध श्री पीठ कांगड़ी में सरस्वती जयंती बसंत उत्सव....

Image
हरिद्वार सिटी न्यूज   ( ब्यूरो चीफ ) इंद्र कुमार शर्मा--- हरिद्वार 14 फरवरी 2024 को श्यामपुर कांगड़ी स्थित विश्व शक्ति सिद्ध श्री पीठ कांगड़ी में सरस्वती जयंती बसंत उत्सव कार्यक्रम तथा संत समागम बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थिति में संपन्न हुआl  इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी कमलेशानंद शाक्ताचार्य जी महाराज ने कहा धर्म कर्म और अच्छे संस्कार मनुष्य में उज्जवल भविष्य का निर्माण करते हैं यह मनुष्य की संगत के ऊपर निर्भर होता है कि वह जो ग्रहण कर रहा है वह सही है या गलत मनुष्य को चाहिए कि जहां भी धर्म-कर्म के कार्य हो रहे हो कोई कथा यज्ञ अनुष्ठान हो रहा हो कुछ पल रुक कर उसका आनंद ले तथा भागवत चर्चा कानों में दूर  से पडने मात्र से मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं l अच्छे संस्कार मनुष्य को संत महापुरुषों के श्री मुख से बहने वाली ज्ञान की गंगा से ही प्राप्त हो सकते हैं यह मनुष्य के ऊपर है कि वह आज की पश्चात संस्कृति को ग्रहण कर अपने जीवन का निरर्थक बनता है या हरि की महिमा भागवत भजन सुनकर अपने जीवन को धन्य और ...