रविदास जी के 647वें प्रकाशोत्सव के अवसर श्री गुरु रविदास जी की लीला का 65वाँ वार्षिकोत्सव.....
हरिद्वार सिटी न्यूज़ (ब्यूरो चीफ) इंद्र कुमार शर्मा....17 फरवरी श्री गुरु रविदास लीला समिति मौहल्ला कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास जी के 647वें प्रकाशोत्सव के अवसर श्री गुरु रविदास जी की लीला का 65वाँ वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से आयोजित कर रही है। 22फरवरी से 02मार्च 2024तक प्रतिदिन होने वाले इस कार्यक्रम में आरती वन्दन के मुख्य अतिथि के रूप में दिनाँक 28फरवरी को परम श्रद्धेय महन्त श्री रवीन्द्र पूरी जी (अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं माँ मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट हरिद्वार )को सादर आमन्त्रित किया गया है। समिति के पदाधिकारियों श्री श्यामल प्रधान सदस्य अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड सरकार श्री गुरु रविदास लीला समिति,अध्यक्ष श्री योगेन्द्र पाल रवि महामन्त्री श्री राजन कुमार कोषाध्यक्ष श्री रमेश भूषण पूर्व संयोजक श्री अनिल कुमार पूर्व कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ साथी श्री सुनील प्रजापति नें महन्त श्री रवीन्द्र पूरी जी से मिलकर उन्हें कार्यक्रम के लिये निमन्त्रण दिया। जिसे महन्त श्री नें सहर्ष स्वीकार किया।और श्री गुरु रविदास लीला कार्यक्रम के आयोजन की शुभकामनाऐं देकर समिति का उत्साहवर्धन किया।