बसंत पर्व के उपलक्ष्य में पूर्वांचल उत्थान संस्था, हरिद्वार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम अवधूत मंडल आश्रम...


 हरिद्वार सिटी न्यूज़ (ब्यूरो चीफ) इंद्र कुमार शर्मा---- बसंत पर्व के उपलक्ष्य में पूर्वांचल उत्थान संस्था, हरिद्वार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम अवधूत मंडल आश्रम, हरिद्वार में 14 फरवरी सांय को आयोजित किया गया।

इसमें मुख्य अतिथि अवधूत मंडल आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद जी थे। 

हरिद्वार की प्रख्यात गायिका एवं कोरियोग्राफर अन्नया भटनागर एवं उनकी टीम ने भव्य नृत्य - नाटिका एवं नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसको दर्शकों ने बहुत पसंद किया।

सांस्कृतिक संस्था ईमेक के अध्यक्ष श्री आशीष झा द्वारा प्रभावी मंच संचालन किया गया।

इसमें अंशिका, आर्यन, दीपांशु, प्रेरित, काजोल, आदर्श  राधिका, उर्वशी, श्रेया, नंदिनी, जाह्नवी, गीता ,ममता, प्रियांशु, विष्णु, आयुष , तृप्ति, आयुष डंगवाल, हर्ष, हिमांशी ,  विपिन आदि कलाकारों ने  भाग दिया।

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत