Posts

Showing posts from May, 2024

राम कथा का अमृत रसपान मनुष्य के जीवन के लिए सर्वोत्तम...महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास

Image
हरिद्वार..15 मई श्री राम कथा के पावन श्रवण करने से मनुष्य के जीवन के सभी कष्ट संताप  समाप्त हो जाते हैं महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास  उदासीन हरिद्वार श्री हरिहर पुरुषोत्तम आश्रम भूपतवाला हरिद्वार में श्री राम कथा का आयोजन 7 मई से 14 मई तक बड़े ही धूमधाम के साथ अति पावन वातावरण में संत महापुरुषों के पावन सानिध्य में संपन्न हुईl इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर स्वामी श्री जगदीश दास उदासीन जी महाराज ने कहा श्री राम कथा का अमृत रसपान मनुष्य के जीवन के सभी संताप समाप्त कर देता है साथ ही उसके भाग्य का उदय हो जाता है राम नाम लिखने से जब पत्थर तैर सकते हैं तो राम नाम की गाथा गाने और सुनने से यह  मानव जीवन भी धन्य हो सकता है l और राम नाम की नैया में सवार होकर भवसागर पार हो सकता है अगर आवश्यकता है तो मन में राम नाम धारण करने की इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद जी महाराज ने कहा राम नाम की महिमा बड़ी ही अपरंपार हैl जिसने राम का नाम भजा वह जन्म मरण के बंधन से मुक्त होकर भगवान श्री राम के चरणों में...

गुरु चरणों के प्रताप से सत्य की राह प्राप्त होती है--श्री महंत श्यामसुंदर दास महाराज

Image
हरिद्वार..15मई...जिस प्रकार जीवन में भोजन का होना नितांत आवश्यक है उसी प्रकार मनुष्य के जीवन में भजन का होना भी  नितांत आवश्यक है श्री महंत श्यामसुंदर दास महाराज हरिद्वार श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर के परमाध्यक्ष 1008 श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा जिस प्रकार मनुष्य के जीवन में भोजन का होना नितांत आवश्यक होता है उसी प्रकार मनुष्य के जीवन में भजन का होना भी उसके कल्याण के लिए नितांत आवश्यक है संत महापुरुषों का सानिध्य जीवन में बड़े ही भाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है गुरुजन इस पृथ्वी लोक पर साक्षात ज्ञान की त्रिवेणी है उनकी ज्ञान रूपी अमृत वर्षा में स्नान करने वाले भक्तों का जीवन धन्य और कृतार्थ हो जाता है तथा यह मानव जीवन सफल हो जाता है गुरु चरणों के प्रताप से सत्य की राह प्राप्त होती है

आदिशङ्कराचार्य जयन्ती, वैशाख शुक्ल पञ्चमी ( इस वर्ष १२ मई २०२४) के अवसर पर श्री महंत चेतनानन्द महाराज ने कहा धर्म की क्रांति के सूत्रधार आदि जगतगुरु शंकराचार्य

Image
हरिद्वार 12 में 2024 को आदि जगतगुरु शंकराचार्य जी की 1236 वी जयंती पर बोलते हुए श्री महंत तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री पंच दशनाम आह्वान अखाड़ा स्वामी चेतनानंद गिरी जी महाराज ने कहा धर्म की क्रांति के सूत्रधार तथा जगत को कल्याण का मार्ग दिखाने वाले जगतगुरु भगवान शंकराचार्य को हम शत-शत नमन करते हैंl भारतवर्ष देवी-देवताओं के अवतारों की भूमि रही है । आज ई. सन् २०२४ से २५३१ वर्ष पूर्व युधिष्ठिर शक संवत् २६३१, वैशाख शुक्ल पञ्चमी, रविवार तदनुसार ईसवी सन् से ५०७ वर्ष पूर्व भारत की पवित्र भूमि पर केरल राज्य के अर्नाकुलम जिलान्तर्गत काल्टी गाँव में एक ऐसी महान् विभूति का अवतार हुआ जिनकी प्रसिद्धि विश्वस्तर पर सार्वभौम धार्मिकगुरु आदिशङ्कराचार्य के रूप में हुई ।उनके पिता शिवगुरु एवं माता आर्याम्बा को कोई सन्तान नहीं थी । उनकी उपासना से प्रसन्न होकर भगवान् शिव ने स्वयं उन्हे उनके पुत्र के रूप में अवतार लेनेका वरदान दिया । इसी कारण इनका नाम शङ्कर रखा गया था । यह एक विडम्बना ही है कि अनेक ग्रन्थों तथा घटनाक्रमों के आधार पर शिवावतार भगवत्पाद आदिशङ्कराचार्य महाभाग का अवतार यद्य...

श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन हरिद्वार के पायलट बाबा आश्रम मे किया गया भागवत कथा का आयोजन

Image
श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन  हरिद्वार के पायलट बाबा आश्रम मे किया गया भागवत कथा का आयोजन  , 🙏🙏🙏🙏🙏🙏 गुजरात से पधारे श्रद्धांलुओं द्वारा किया गया आयोजन  न्यू द्वारका नाथ ट्रेवल्स द्वारा आयोजित इस प्रोग्राम मे  पधारे  करीब 1000 लोगो का किया गया सम्मान.. साधु संत के आश्रीवाद. लिए गए  साथ संतो को करवाया गया भोजन  आप भी अगर हरिद्वार मे धार्मिक कार्य भागवत करवा ना चाहते हो  तो  द्वारकानाथ ट्रेवल्स हरिद्वार का  सम्पर्क करें  9714746889

स्वामी गोविंद देव गिरि जी महाराज, कोषाध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या पधारे परमार्थ निकेतन

Image
हरिद्वार..5मई.आदित्य भार्गव (संवाददाता)..स्वामी गोविंद देव गिरि जी महाराज, कोषाध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या पधारे परमार्थ निकेतन 💥परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों और आचार्यों ने शंख ध्वनि व वेद मंत्रों से किया अभिनन्दन 🙌🏻ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस और हार्पिक वल्र्ड टाॅयलेट काॅलेज के संयुक्त तत्वाधान में विश्व हाथ स्वच्छता दिवस मनाया 💥ऋषिकुमारों को वितरित किये स्वच्छता किट ऋषिकेश, 5 मई। परमार्थ निकेतन में कोषाध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या, स्वामी गोविंद देव गिरि जी महाराज जी पधारे। परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने शंख ध्वनि व वेद मंत्रों से दिव्य अभिनन्दन किया। आज 5 मई विश्व हाथ स्वच्छता दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, स्वामी गोविन्द देव गिरि जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी ने परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों को स्वच्छता, शुचिता व शुद्धता का बाह्म और आध्यात्मिक स्तर पर महत्व समझाते हुये हाइजीन किट वितरित किये। स्वामी जी और स्वामी गोविंद देव गिरि जी की आत्मिक भेंट वार्ता के पश्चात विभिन्न समसामयिक विषयों...

5 मई 2024 पंचांग

Aaj Ka Panchang 05 May 2024: 5 मई को वैशाख कृष्ण पक्ष की उदया तिथि द्वादशी और रविवार का दिन है। द्वादशी तिथि रविवार शाम 5 बजकर 42 मिनट तक रहेगी, उसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जाएगी। 5 मई को शाम 7 बजकर 59 मिनट तक सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा। साथ ही रविवार शाम 7 बजकर 59 मिनट तक उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा 5 मई को रवि प्रदोष व्रत किया जाएगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए रविवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय। 05 मई 2024 का शुभ मुहूर्त वैशाख कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि- 05 मई 2024 को शाम 5 बजकर 42 मिनट तक रहेगी, उसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जाएगी सर्वार्थसिद्धि योग- 05 मई 2024 को शाम 7 बजकर 59 मिनट तक उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र- 05 मई 2024 को शाम 7 बजकर 59 मिनट तक 05 मई 2024 व्रत-त्यौहार- रवि प्रदोष व्रत राहुकाल का समय दिल्ली- शाम 05:18 से शाम 06:58 तक मुंबई- शाम 05:25 से शाम 07:01 तक चंडीगढ़- शाम 05:22 से शाम 07:03 तक लखनऊ- शाम 05:01 से शाम 06:40 तक भोपाल- शाम 05:11 से शाम 06:49 तक कोलकाता- शाम 04:26 से शाम 06:04 तक अहमदाबाद- शाम 05:30 से शाम 07:08 तक चेन्नई...

आज का राशिफल

Image
4 मई 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): कुंभ वालों को आर्थिक लाभ होगा, ऐसा रहेगा अन्य राशियों का हाल सकारात्मक वातावरण बना रहेगा. हितलाभ में वृद्धि होगी. रचनात्मक कार्या में तेजी आएगी. रहन सहन में सुधार पाएगा. आधुनिक विषयों में रुचि रहेगी. औरों से आगे आने की सोच रखेंगे. नवाचार अपनाएंगे. चर्चा के केंद्र में रहेंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन संवरेगा. यात्रा कर सकते हैं. जिम्मेदारों से मेलजोल बढ़ाएंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. वरिष्ठों से भेंट होगी. अनुबंधों में सक्रियता आएगी. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. आकर्षक प्रस्तावों की प्राप्ति संभव है. आज का राशिफल अरुणेश कुमार शर्मा नई दिल्ली, 04 मई 2024, अपडेटेड 9:03 AM IST मेष-  अर्थ संबंधी विषय संवार पाएंगे. कार्य व्यापार के प्रयास गति लेंगे. सकारात्मक परिणामों से उत्साहित रहेंगे. कामकाजी गति बेहतर रहेगी. उम्दा प्रदर्शन बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत मामलों में प्रयास बढ़ाएंगे. विभिन्न क्षेत्रो में लाभ उूंचा होगा. महत्वपूर्ण मामलों को सधेंगे. बड़ों से तालमेल बढ़ेगा. अनुकूलता का लाभ उठाएंगे. भेंट के अवसर बढ़ेंगे. वरिष्ठ जन सहयोगी होंगे. मित्रग...

देश में ऋषि कार्य एवं कृषि कार्य ही प्रगति का आधार: *आचार्य बालकृष्ण*

Image
समृद्ध ग्राम पतंजलि ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित दो दिवसीय योगाहार प्रशिक्षण शिविर  हरिद्वार... 2..मई -किसानों में जैविक खेती तथा आधुनिक तकनीकी से उद्यमिता विकसित करके आत्मनिर्भर बनाना पतंजलि का प्रमुख लक्ष्य: *आचार्य बालकृष्ण* देश में ऋषि कार्य एवं कृषि कार्य ही प्रगति का आधार: *आचार्य बालकृष्ण* पतंजलि योगपीठ तथा पतंजलि आर्गेनिक रिसर्च इंस्टिट्यूट हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में 'योगहार: एक स्वैछिक कार्यक्रम' के 1095 दिवस (3 वर्ष) पूर्ण होने पर आयोजित दो दिवसीय योगहार प्रशिक्षण शिविर (एक कदम उद्यमिता एवं स्वावलम्बन की ओर) आयोजित किया गया।  समृद्ध ग्राम पतंजलि ट्रेनिंग सेंटर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 8 राज्यों के 200  से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में पतंजलि द्वारा किसानो एवं ग्रामोत्थान के लिए किये जा रहे कार्यो के साथ साथ धरती का डॉक्टर मृदा परीक्षण मशीन, B-POS मशीन, जैविक कृषि, प्राकृतिक कृषि, हरित क्रांति एवं अन्नदाता ऐप की जानकारी भी दी गयी।  इस कार्यक्रम में  पतंजलि विश्वविद...