गुरु चरणों के प्रताप से सत्य की राह प्राप्त होती है--श्री महंत श्यामसुंदर दास महाराज

हरिद्वार..15मई...जिस प्रकार जीवन में भोजन का होना नितांत आवश्यक है उसी प्रकार मनुष्य के जीवन में भजन का होना भी  नितांत आवश्यक है श्री महंत श्यामसुंदर दास महाराज हरिद्वार श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर के परमाध्यक्ष 1008 श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा जिस प्रकार मनुष्य के जीवन में भोजन का होना नितांत आवश्यक होता है उसी प्रकार मनुष्य के जीवन में भजन का होना भी उसके कल्याण के लिए नितांत आवश्यक है संत महापुरुषों का सानिध्य जीवन में बड़े ही भाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है गुरुजन इस पृथ्वी लोक पर साक्षात ज्ञान की त्रिवेणी है उनकी ज्ञान रूपी अमृत वर्षा में स्नान करने वाले भक्तों का जीवन धन्य और कृतार्थ हो जाता है तथा यह मानव जीवन सफल हो जाता है गुरु चरणों के प्रताप से सत्य की राह प्राप्त होती है

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत