40वीं वाहिनी पीएसी महिला आरक्षी बबीता द्वारा दिया गया ईमानदारी का परिचय।
हरिद्वार 12 जून....सेल्समेन पवन कुमार शिवालिक नगर से घर ऐबाब नगर हरिद्वार जाते समय 40वीं वाहिनी पीएसी गेट के पास बैग गिर गया जिसमें एक लाख रूपए नगद थे जो महिला आरक्षी बबीता महिला दल 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार को मिला उनके द्वारा बैग चैक किया गया जिसमें 1 लाख रुपए नगद और साथ में पवन कुमार नाम और मोबाइल नंबर लिखा था, श्री प्रदीप कुमार राय सेनानायक महोदय की उपस्थिति में सेल्समेन पवन कुमार फोन से संपर्क कर 40वीं वाहिनी पीएसी परिसर मैं बुलाकर पैसे का बैग पवन कुमार को सुपुर्द किया गया।
पवन कुमार द्वारा महिला आरक्षी बबीता 40वीं वाहिनी पीएसी (उत्तराखंड पुलिस) का धन्यवाद ज्ञापित किया।