संत सेवा और यज्ञ अनुष्ठान से ईश्वर की कृपा बरसती है -- स्वामी चेतनानन्द गिरी महाराज

संत सेवा और यज्ञ अनुष्ठान से ईश्वर की कृपा बरसती है स्वामी चेतनानन्द गिरी महाराज हरिद्वार.. 1जुलाई..भूपतवाला स्थित श्री पंच  दसनाम आह्वान अखाड़े मे अपने श्री मुख  भक्तजनों के बीच  उद्गार व्यक्त करते हुए अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री महंत परम पूज्य स्वामी  चेतनानन्द गिरी जी महाराज ने कहा संत सेवा और यज्ञ अनुष्ठान करने से घर में सुख शांति समृद्धि की वर्षा होती है ईश्वर की कृपा बरसती है तथा  मनुष्य जीवन सुख शांति समृद्धि से परिपूर्ण होता है

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत