*अग्निसुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम एरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हरिद्वार

 हरिद्वार..25 अक्टूबर 2024 को फायर स्टेशन मायापुर की एक फायर यूनिट द्वारा लीडिंग फायरमैन खजान सिंह तोमर के नेतृत्व में एरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सुमन नगर बहादराबाद में स्कूल के अध्यापक/ अध्यापिकाओं, छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टॉफ को अग्नि सुरक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई, इसके साथ ही स्कूल में उपलब्ध प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों जैसे फायर एक्सटिंग्विशर्स, होज़रील के प्रयोग विधि की जानकारी देने के साथ-साथ  छात्र-छात्राओं, अध्यापक/अध्यापिकाओं व स्कूल कर्मचारियों से इन उपकरणों का संचालन भी करवाया गया, इसके अतिरिक्त आगामी दीपावली पर्व के मध्य नजर  अग्निसुरक्षा हेतु विशेष सावधानी अपनाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए, उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को सुझाव दिया गया कि जनहित एवं राष्ट्रहित में अपने स्तर से वे भी अपने आसपास अन्य लोगों को अग्नि सुरक्षा संबंधी जानकारी देकर जागरूक करें*

फायर यूनिट का विवरण:
लीडिंग फायरमैन खजान सिंह तोमर, फायर सर्विस चालक प्रवीण राणा, फायरमैन मदन लाल, हिमानी

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत