भू माफियाओ पर जमीन कब्जाने का आरोप


हरिद्वार । जगजीतपुर निवासी एक यूवती ने कनखल क्षेत्र के कुछ भू-माफिया पर जमीन को कब्जाने व परिवार को धमकी देने का आरोप लगाया। प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जगजीपुर निवासी प्रमिला पुत्री महेंद्र ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा वर्ष 1997 में पट्टे की भूमि मेरे स्वर्गीय पिता महेंद्र को आवंटित की गई थी। मेरे पिता इस भूमि पर खेती एवं फूल लगाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। उनके स्वर्गवास होने के बाद पूरे परिवार का एकमात्र साहरा यह कृषि भूमि है। लेकिन कनखल क्षेत्र के कुछ भू-माफिया कब्जा कर मुझे व मेरे परिवार को धमकी देने का काम कर रहे हैं। प्रमिला ने कहा कि वह भू-माफिया मेरे एवं मेरे परिवार के साथ गाली गलौज, जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए परिवार को डरा धमका रहे है। दबंग भू-माफिया झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी भी लगातार दे रहे हैं। प्रमिला ने बताया कि वह कब्जा हटवाने के लिए दर-दर भटक रही है। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगा चुकी हूं। प्रमिला ने परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की। प्रमिला ने कहा कि पुलिस प्रशासन इस मामले का संज्ञान लेकर भू-माफियों पर कार्यवाही करे। प्रमिला ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भूमि वापस नहीं दिलाई जाती है तो वह अपने घर पर ही परिवार सहित धरना देगी।

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत