बहादराबाद स्थित रघुनाथ रेजीडेंसी में फ्लैट ओनर्स एसोसिएशन के चुनाव उपननिबंधक हरिद्वार द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारियो के नेतृत्व में संपन्न

हरिद्वार... बहादराबाद स्थित रघुनाथ रेजीडेंसी में लंबे समय से लंबित चल रहे फ्लैट ओनर्स एसोसिएशन के चुनाव उपननिबंधक हरिद्वार द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारियो के नेतृत्व में संपन्न कराये गये! चुनाव की विशेष बात यह रही की कार्यकारणी में सभी पदाधिकारी और सदस्य निर्विरोध चुने गये! अध्यक्ष पद पर श्री प्रदीप मलिक, सचिव पद पर श्री अशोक चौधरी, सयुक्त सचिव पद पर श्रीमती मोनिका, कोषाध्यक्ष पद पर श्री राजन कपूर एवं पांचो ब्लॉक के सदस्यों को मुख्य चुनाव अधिकारी श्री राहुल अग्रवाल एवं सहायक चुनाव अधिकारी श्री रजनीश गुप्ता ने प्रमाण पत्र प्रदान किये!

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत