बहादराबाद स्थित रघुनाथ रेजीडेंसी में फ्लैट ओनर्स एसोसिएशन के चुनाव उपननिबंधक हरिद्वार द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारियो के नेतृत्व में संपन्न
हरिद्वार... बहादराबाद स्थित रघुनाथ रेजीडेंसी में लंबे समय से लंबित चल रहे फ्लैट ओनर्स एसोसिएशन के चुनाव उपननिबंधक हरिद्वार द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारियो के नेतृत्व में संपन्न कराये गये! चुनाव की विशेष बात यह रही की कार्यकारणी में सभी पदाधिकारी और सदस्य निर्विरोध चुने गये! अध्यक्ष पद पर श्री प्रदीप मलिक, सचिव पद पर श्री अशोक चौधरी, सयुक्त सचिव पद पर श्रीमती मोनिका, कोषाध्यक्ष पद पर श्री राजन कपूर एवं पांचो ब्लॉक के सदस्यों को मुख्य चुनाव अधिकारी श्री राहुल अग्रवाल एवं सहायक चुनाव अधिकारी श्री रजनीश गुप्ता ने प्रमाण पत्र प्रदान किये!