नमस्ते योजना के अंतर्गत एनएसकेएफडीसी द्वारा कार्यशाला
हरिद्वार.....*25 अक्टूबर 2024* को एनएसकेएफडीसी द्वारा *हरिद्वार नगर निगम* में *नमस्ते योजना* के अंतर्गत एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसका उद्देश्य *सीवर और सेप्टिक टैंक कर्मियों को जागरूक करना* था, ताकि वे *सुरक्षित सफाई पद्धतियों* और *पीपीई किट व सुरक्षात्मक उपकरणों के उपयोग* को अपनाएं।
कार्यशाला के दौरान कर्मियों को *श्री रविंद्र दयाल*, सहायक नगर आयुक्त, और *श्री सुनीत*, मुख्य सफाई निरीक्षक द्वारा *आयुष्मान कार्ड* वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन *जिलाधिकारी (DM) महोदय* और *MNA श्री वरुण चौधरी* (हरिद्वार) के पर्यवेक्षण में किया गया।
इसके अतिरिक्त, *एनएसकेएफडीसी* ने *ERSU सुरक्षा उपकरणों* का प्रदर्शन किया, जिन्हें बाद में *हरिद्वार नगर निगम* द्वारा *उत्तराखंड जल संस्थान* को सौंपा गया।
इस कार्यक्रम में *श्री रविंद्र दयाल*(SNA), *श्री सुनीत*(CSI), श्रीकांत csi विकास कुमार , csi सुनील कुमार csi*हरिद्वार नगर निगम*, *उत्तराखंड जल संस्थान* तथा *सफाई कर्मचारी यूनियन* के अध्यक्ष एवं समस्त सफाई मित्र उपस्थित रहे। *श्री पीयूष उनियाल*, राज्य समन्वयक (नमस्ते योजना), ने *ऑनलाइन माध्यम से* भाग लिया।