मेयर टिकट मांग रहे सुनील सेठी भाजपा से प्रबल दावेदार... भाजपा शीर्ष नेताओं संगठन पदाधिकारियों से देहरादून मुलाकात कर हरिद्वार सीट पर प्रत्याशी चयन में की सर्वे करवाने की मांग...

मेयर टिकट मांग रहे सुनील सेठी ने भाजपा शीर्ष नेताओं संगठन पदाधिकारियों से देहरादून मुलाकात कर हरिद्वार सीट पर प्रत्याशी चयन में की सर्वे करवाने की मांग। धरातल पर कार्य करने ओर जनता व्यापारियों के बीच रहकर जनहित पर निगम की समस्याओं के प्रति भली भांति परिचित,जनता के आशीर्वाद को बताया अपना टिकट का आधार। भाजपा नेता महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि हरिद्वार नगर निगम को इंदौर की तर्ज पर विकसित करने का उनका संकल्प है जिसे पूरा करने के लिए वो नगर निगम सीट हरिद्वार से भाजपा से मेयर लड़ने के इच्छुक है हरिद्वार नगर निगम की हर सुविधा को जनता के द्वार तक लाना ओर हरिद्वार के चंद्रमुखी विकास के साथ स्वच्छ सुंदर हरिद्वार बनाने के लिए इंदौर एक ऐसा शहर है जिसकी तर्ज पर हरिद्वार को नगर निगम के सहयोग से बहुत भव्य सुंदर स्वच्छ बनाया जा सकता है यहां नगर निगम कर्मचारियों की संख्या बढ़ा उन्हें स्थाई कर ओर बेहतर सुविधाओं को बढ़ाया जा सकता है इसी संकल्प के साथ धरातल पर जनहित कार्य करते हुए अच्छे विजन के साथ पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने को आधार बनाते हुए मैने पार्टी के शीर्ष नेताओं सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से देहरादून मुलाकात कर उनसे हरिद्वार सीट रिकॉर्ड से जितने के लिए इस सीट पर धरातली प्रत्याशी के सर्वे की मांग की । पार्टी से मांग की है कि जो भी प्रत्याशी पार्टी चयन करे वो धरातल पर जनता के बीच का हो जिसके लिए हम सब मिलकर रिकॉर्ड मतों से इस सीट को जिताने का कार्य करेंगे जिस पर भी पार्टी भरोसा करेगी उसके लिए जीत का मार्ग तैयार करेंगे और अगर पार्टी मुझ पर भरोसा करती है तो मैं बड़े रिकॉर्ड के साथ वार्ड के सभी पार्षदों के साथ मिलकर बड़े अंतर से पार्षद से लेकर मेयर तक की सीट जितने का आश्वासन पार्टी को देता हु। शीर्ष नेताओं को सुनील सेठी ने अवगत करवाया कि लोकसभा सीट पर पार्टी द्वारा 85 प्लस कार्यकर्ता विधानसभा संयोजक बनाया गया एवं विभिन्न पार्टी कार्यक्रमों पर भाजपा को मजबूत करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हुए पार्टी समर्पित कार्यकता हु ।

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत