विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग देहरादून इकाई के द्वारा संस्कार शाला चलाने वाली आचार्य बहनों का प्रशिक्षण संपन्न
हरिद्वार.....विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग देहरादून इकाई के द्वारा संस्कार शाला चलने वाली आचार्य बहनों का प्रशिक्षण वर्ग तुलसी मानस मंदिर बकराल वाला देहरादून में श्री राजा वर्मा सर्व व्यवस्था प्रमुख के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ जिसमें संपूर्ण देहरादून महानगर के 40 बहनों ने भाग लिया महानगर के रायपुर ,डोभाल वाला, चुक्खू वाला ,साला वाला ,विजय कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी, नेहरू नगर ,बकराल वाला, चुक्कू मोहल्ला ,कारगी चौक, पटेल नगर, गोविंदगढ़, चकराता रोड कांवली रोड, प्रेम नगर ,डिफेंस कॉलोनी सेलाकुई आदि स्थानों से बहाने आई जो प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने क्षेत्र में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु संस्कार शालाएं चलायेंगी और अभावग्रस्त बस्तियों के बच्चों को संस्कृत व शिक्षित करेगी और एक अच्छा नागरिक बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी काशी से आई श्रीमती सीमा सिंह जी अखिल भारतीय प्रशिक्षण टोली सदस्य एवं संयुक्त क्षेत्र सेवा प्रमुख राधेश्याम द्विवेदी जी ने शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया हरिद्वार के जिला टोली सदस्य सौरभ सक्सेना जी का विशेष योगदान रहा प्रशिक्षण वर्ग की व्यवस्था में सर्व व्यवस्था प्रमुख राजा वर्मा ,विभाग मंत्री आलोक सिन्हा, जिला अध्यक्ष अनिल मैसोंन ,जिला मंत्री अनुज वर्मा ,प्रखंड मंत्री विशाल सिंह, जिला सेवा प्रमुख नरेश शर्मा, मनोज बिष्ट के संयोजन में संपन्न हुआ प्रशिक्षण वर्ग में दिव्यांशी, रेखा स्वामी, कमलेश्वरी चौहान, पूनम भंडारी कमल रावत, नीलम सेमवाल ,सुचिता, गीता वर्मा कामिनी चमोली रेखा रावत ,सुनीता जगूड़ी ,गीता, संगीता संजू रावत, राधिका, इंदु शर्मा मंजू बिष्ट पूजा लोधी ,विनीत शर्मा, उषा रावत मंजू रौठान,मीनू हिंदुस्तानी बबीता सहरोत्रा आदि ने प्रतिभा किया प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ अजय आर्य प्रांत संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद अनिल भारतीय प्रांत सेवा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद सुभाष जोशी प्रांत मठ मंदिर प्रमुख के द्वारा हुआ