Skip to main content

पायलट बाबा को कौन मारना चाहता था,, किसने किया करोड़ों का खेल, एसएसपी ने बनाई जांच कमेटी.


हरिद्वार.....पायलट बाबा की मौत के बाद अब कई सवाल खड़े होने लगे हैं। पायलट बाबा के शि​ष्यों ने गंभीर आरोप लगाए गए हैं जिसमें पायलट बाबा के इलाज में लापरवाही बरतने और बाबा की संपत्ति को खुर्दबुर्द करने के आरोप लगाए गए हैं। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। पूरी जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है।

आवेदक ब्रहमानन्द गिरी शिष्य श्री सोमनाथ गिरी जी (महायोगी पायलट बाबा जी) महायोगी पायलट बाबा आश्रम जगजीतपुर थाना कनखल, हरिद्वार द्वारा प्रेषित प्रार्थना पत्र में पायलट बाबा आश्रम के अन्य साधू संतों के विरूद्ध पायलट बाबा जी के साथ करोडों रूपये की हुई धोखाधडी, पायलट बाबा के उपचार में बरती गई लापरवाही एवं आश्रम की सम्पत्ति को खुर्द-बुर्द करने सम्बन्धी अंकित आरोपों की जांच हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया है।

1- श्रीमती जूही मनराल क्षेत्राधिकारी नगर, (सदस्य)
2- उ०नि० मनोज नौटियाल थानाध्यक्ष कनखल, (सदस्य),
3- उ०नि० अमित नौटियाल थाना कनखल, (सदस्य),
4- उ०नि० पवन डिमरी सी०आई०यू० हरिद्वार, (सदस्य),
5- हे0का0 298 ना०पु० जसवीर थाना कनखल, (सदस्य),
6- का0 648 ना०पु० वसीम सी०आई०यू० हरिद्वार, (सदस्य),

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत