भाजपा ने दिया मौका तो नगर निगम हरिद्वार मेयर पर लिखेंगे नया रिकार्ड- सुनील सेठी।

भाजपा ने दिया मौका तो नगर निगम हरिद्वार मेयर पर लिखेंगे नया रिकार्ड- सुनील सेठी.. भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल को सुनील सेठी ने साथियों सहित मेयर पद के लिए आवेदन सौंपते हुए शीर्ष नेतृत्व को भरोसा दिलवाया कि हरिद्वार नगर निगम सीट को भाजपा की झोली में बड़े अंतर के साथ डालेंगे अगर पार्टी ने भरोसा विश्वास जताया तो जीत का नया रिकार्ड स्थापित करेंगे । सुनील सेठी ने आवेदन में जिला अध्यक्ष के माध्यम से शीर्ष नेतृत्व को अवगत करवाया कि सिर्फ चुनाव के समय नहीं पूरे 5 साल जनता के बीच वो सक्रिय रहते है जनता से जुड़े व्यापारियों से जुड़े हर विषय पर संघर्षरत रहते हुए उन्हें पूरा करवाने के लिए कार्य करते है हरिद्वार नगर निगम की जनता से उनका सीधा संवाद होने से किसी परिचय किसी पहचान के लिए मोहताज नहीं। हरिद्वार नगर निगम को एक अच्छे इंदौर की तर्ज पर विकसित कर जनता के द्वार तक सभी सुविधाएं लाना उनका विजन है जिसे वो पूरा करने के लिए भाजपा से मेयर चुनाव लड़ना चाहते है भाजपा के सक्रिय सदस्य के तौर पर पार्टी की रीति नीतियों से जनता को अवगत करवाते हुए पार्टी संगठन के कार्यों में अपनी भूमिका निभाते है ।अगर पार्टी मौका देगी तो जीत निश्चित होगी ओर निगम की जनता के काम भी 5 साल में पूरे होंगे ये वादा ओर विश्वास पार्टी को देता हु। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व पार्षद प्रीत कमल, पंकज माटा, सोनू चौधरी, राकेश सिंह,संजय धीमान,अनिल कोरी, सुनील मनोचा, एस के सैनी, राकेश सिंह, एस एन तिवारी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत