रक्तदान से बड़ा नहीं कोई दान-सुनील सेठी।

हरिद्वार....हर स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए रक्तदान- आर के सिंह सी एम ओ हरिद्वार। स्वर्गीय श्री रत्न लाल मेहता की 40 वी पुण्यतिथि पर श्री जी वाटिका पर आशीष मेहता उनके सहयोगियों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का सी एम ओ हरिद्वार आर के सिंह, एवं महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी, विशाल गर्ग ने संयुक्त रूप से शुभारंभ कर सभी रक्तदानियों को प्रमाण पत्र के साथ तुलसी का पौधा गिफ्ट किया । इस अवसर पर सी एम ओ हरिद्वार आर के सिंह ने कहा कि संसार में असली मानवता यही है कि हम किसी के काम आए और अगर हमारा रक्त किसी की जान बचाने के लिए काम आए थे वो हमारे जीवन का लक्ष्य पूरा हो जाता है जिंदगी में इंसान को जरूर रक्तदान करना चाहिए जिससे किसी की जिंदगी बचाने के लिए उस रक्त का इस्तेमाल किया जा सके इसलिए मानवता के लिए इंसान को जरूर रक्तदान करना चाहिए और ऐसे लगाए जाने वाले शिविर में सहयोग करना चाहिए । महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने इस अवसर पर कहा कि यही असली मानवता है कि हम एक दूसरे के काम आ सके रक्तदान से बड़ा दान क्या होगा जो किसी की जिंदगी बचाने के काम आए हर वर्ष बढ़ते डेंगू के समय रक्त के लिए मरीजों को परेशान होना पड़ता है अगर ऐसे शिविर लगा रक्त की एक एक बूंद इकट्ठी की जाए तो कई मरीजों के लिए ये संजीवनी का काम करेगी इसलिए रक्तदान सभी स्वस्थ मनुष्य को जरूर करना चाहिए । विशाल गर्ग ने इस अवसर पर आयोजक मंडल को बधाई देते हुए समय समय पर रक्तदान की अपील जनता से की जिससे हमारा खून किसी के काम आ सके।आयोजक मंडल आशीष मेहता, मोहित अग्रवाल एवं बल्ड वालंटियर्स अनिल अरोड़ा ने बताया कि आज शिविर में कई लोगों ने रक्त दान किया एवं बहुत अच्छी यूनिट हमारे द्वारा बल्ड बैंक को सौंपी गई समय समय पर हमारे द्वारा ऐसे शिविर लगाए जाते है जिससे किसी को भी खून की आवश्यकता पड़े तो उसे जरूरत पर रक्त मिल सके किसी की जिंदगी को बचाया जा सके । इस अवसर पर मुख्य रूप से आयोजक मंडल के सदस्य समेत कविराज , ममता अग्रवाल,विक्रम गुलाटी, सुनील गुलाटी,अनिल जॉब,
शेखर सतीजा, विशाल अनेजा, चीकू कालरा,विशाल अरोड़ा,
नवदीप अरोड़ा, सुमित बंसल, अंकित नेगी,प्रशांत अरोड़ा,दीपेश भगत, तुषार गाबा सहित कई रक्तदानी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत