"मानक मंथन" कार्यक्रम - नेशनल इलेक्ट्रिकल कोड ऑफ इंडिया पर चर्चा

हरिद्वार.."मानक मंथन" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नेशनल इलेक्ट्रिकल कोड ऑफ इंडिया के महत्व पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत श्री सौरभ तिवारी निदेशक एवं प्रमुख भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून  द्वारा अतिथियों का स्वागत और कार्यक्रम के उद्देश्य के परिचय के साथ हुई।

श्री सचिन चौधरी, संयुक्त निदेशक, ने इलेक्ट्रिकल उत्पादों की सुरक्षा पर प्रस्तुतीकरण दिया और उपस्थित लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिकल उत्पादों की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करना क्यों आवश्यक है।

कार्यक्रम के दौरान श्री ऋत्विक, संयुक्त निदेशक, इलेक्ट्रो टेक्निकल विभाग, बीआईएस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नेशनल इलेक्ट्रिकल कोड ऑफ इंडिया के प्रावधानों और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी से संबंधित मानकों के बारे में जानकारी साझा की।

मुख्य अतिथि श्री राजीव शर्मा, चेयरमैन, नगर पालिका हरिद्वार, ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिकल सुरक्षा और मानकों पर जागरूकता बढ़ाना एक महत्वपूर्ण पहल है।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने बीआईएस द्वारा तैयार मानकों और उनकी उपयोगिता की सराहना की।

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) के इस प्रयास का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण इलेक्ट्रिकल उत्पादों का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करना है।

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत