Popular posts from this blog
दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप
हरिद्वार सिटी न्यूज़ . 25 जून...कुमाऊं मंडल के जिला उधमसिंह नगर दिनेशपुर क्षेत्र की टांडा रेंज के जयनगर नंबर 3 में एक बड़ा हादसा हो गया। करंट की चपेट में आकर हाथी की हुई मौत। टांडा रेंज जंगल के पास आबादी क्षेत्र जयनगर नंबर 3 गांव में भटकता हुआ पहुंच गया। जहां एक खेत में घास चरने के लिए गया। ऊपर से जा रही 11 हजार वोल्टेज की लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर वन अधिकारी सहित तमाम ग्रामीण एकत्र हो गए। इस दौरान वन विभाग के एसडीओ मयंक मेहता ने कहा है कि जंगल से भटकता हुआ आबादी क्षेत्र के अंदर हाथी चला आया। प्रथम दृष्टि से 11000 लाइन की तार की चपेट में आकर हाथी की मौत हुई है। पूरी मामले की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है। वही ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग को लटकता हुआ तार को हटाने व सही करने के लिए कई बार गुहार लगाया गया परंतु बिजली विभाग ने कभी हमारी बातों पर ध्यान नहीं दिया है।
लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी
हरिद्वार। भू व्यवसायी अपूर्व वालिया द्वारा लाला रामप्रकाश गोयल किराना व्यापारी व परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप कनखल थाने में दर्ज कराए मुकदमें को रामप्रकाश गोयल ने तथ्यहीन व निराधार बताते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है। मंगलवार को प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए रामप्रकाश गोयल ने बताया कि जो आरोप धोखाधड़ी के अपूर्व वालिया पुत्र प्रमोद वालिया निवासी ग्राम जगजीतपुर ने लगाए हैं, वह पूरी तरह से निराधार हैं। उन्होंने कहाकि अपूर्व वालिया ने दर्ज मुकदमे में कहाकि उसने दो करोड़ रुपये की धनराशि उनके व उनके परिवार तथा रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर की है। यदि ऐसा है तो अपूर्व वालिया को ट्रांसफर की गई रकम की बैंक ट्रांजेक्शन भी सार्वजनिक करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस सम्पत्ति को शत्रु सम्पत्ति कहकर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर बेचने का बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है, उस खसरा नंम्बर की जमीन न तो उनकी है और न ही उन्होंने उसे विक्रय की है। शत्रु सम्पत्ति का खसरा नंम्बर 255 है, जिसका उनसे कोई लेना-देना नहीं है। जबकि सत्य...
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत
हरिद्वार.. इंद्र कुमार शर्मा (ब्यूरो चीफ) हरिद्वार सिटी न्यूज़--- हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण मे कार्यरत किशन यादव का सेवानिवृत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ l सचिव श्री उत्तम सिंह चौहान ने पुष्प गुच्छ एवं शाल औढाकर किशन यादव का अभिनंदन किया, अपने उदबोधन में उन्होंने कहा किशन यादव ने अपना सभी कार्य काफी मेहनत और जिम्मेदारी से किया उनकी सरल कार्यशैली की उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा की, इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया l https://youtu.be/RLZySAqHUyU?feature=shared प्राधिकरण सभागार में आयोजित विदाई कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार ने किया l इस अवसर पर किशन यादव ने कहा कि मैं प्राधिकरण कार्यालय के दायित्व से निवृत हो रहा हूं, इस दौरान साथियों से जो प्यार एवं सहयोग मिला मैं उसे जीवन भर नहीं भूल सकता l किशन यादव ने कहा कि कार्य अवधि के दौरान यदि किसी साथी को मेरे व्यवहार से ठेस लगी हो तो मैं उनसे क्षमा चाहूंगा l इस अवसर पर किशन यादव के परिवारजन भी उपस्थित हुए l मुख्य वित्त अधि...