परम पूज्य गुरुदेव सतगुरु देव गोपाल बाबा स्वामी महावीर दास परमहंस जी महाराज की 15वीं पावन पुण्यतिथि
हरिद्वार 22 दिसंबर 2024 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द) भूपतवाला स्थित राम कुटी गोपाल बाबा ट्रस्ट के परम पूज्य गुरुदेव सतगुरु देव गोपाल बाबा स्वामी महावीर दास परमहंस जी महाराज की 15वीं पावन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच मनाई गई इस अवसर पर बोलते हुए महंत नारायण दास पटवारी महाराज ने कहा वे लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें गुरुजनों का सानिध्य प्राप्त होता है इस अवसर पर बोलते हुए राम कुटी के महंत व्यवस्थापक दिनेश चंद वैष्णव दास महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव इस पृथ्वी लोक पर साक्षात ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे उनके ज्ञान का प्रताप आज भी भक्तजनों के बीच व कुटिया में मौजूद है वंदनीय गुरुदेव साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे उन्होंने जगत को कल्याण की राह दिखाई इस अवसर पर महामंडलेश्वर अनंतानन्द महाराज महामंडलेश्वर
चिद विलासानन्द महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत रघुवीर दास महाराज बाबा हठयोगी महाराज श्री दिनेश चंद थपलियाल वैष्णो दास महाराज महंत कृष्ण मुरारी दास महाराज महंत रवि देव महाराज महंत दिनेश दास महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज अभिनव थपलियाल संजय जैन विजय कुमार पवन कुमार गंगाराम कमल बिहारी चौरसिया चंद्र मोहन सुंदयाल सहित भारी संख्या में संत वह भक्त उपस्थित थे