परम पूज्य गुरुदेव पूर्व आचार्य महामंडलेश्वर आनन्द पीठाधीश्वर स्वामी देवानन्द सरस्वती जी महाराज के सानिध्य मे श्री गीता जयंती महोत्सव 2024 संपन्न
हरिद्वार 13 दिसंबर 2024 श्यामपुर स्थित स्वामी देवानन्द सरस्वती आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव पूर्व आचार्य महामंडलेश्वर आनन्द पीठाधीश्वर स्वामी देवानन्द सरस्वती जी महाराज की पावन कृपा स्वरूप श्री गीता जयंती महोत्सव 2024 संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के महंत स्वामी महानन्द महाराज ने कहा जिस प्रकार गुरुजनो का पावन सानिध्य भक्तों के भाग्य का उदय कर देता है उन्हें धर्म कर्म के माध्यम से ईश्वर तक पहुंचाने की युक्ति बता देता है इसी प्रकार श्री गीता जी में जो भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को उपदेश दिये हैं अगर उनमें से कुछ को भी मनुष्य अपने जीवन में धारण कर ले तो उसके जीवन का उद्धार हो जाए इस अवसर पर आश्रम में ध्वजा रोहण कार्यक्रम श्री गीता पारायण श्री गीता महायज्ञ सहित संत महापुरुषों व भक्तजनों हेतु भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर महंत रघुवीर दास महाराज महंत नरेशानन्द महाराज महंत दुर्गादास महाराज महंत विष्णु दास महाराज महंत प्रहलाद दास महाराज महंत बिहारी शरण महाराज स्वामी अंकित शरण महाराज स्वामी आकाश गिरी महाराज महंत मस्त गिरी महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत रवि देव महाराज स्वामी कमलेशानन्द महाराज मनोजानंद कमल अग्रवाल देहरादून बाबा रमेशानन्द कोतवाल कमल मुनि महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष वह भक्तगण उपस्थित थेl