एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश को गार्गी चैरिटेबल ट्रस्ट ने 25 व्हील चेयर भेंट की..
हरिद्वार....एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश को गार्गी चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक आदरणीय सतीश त्यागी जी और अभिषेक त्यागी जी के साथ 25 व्हील चेयर भेंट की!!!
इस अवसर पर एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश की निदेशक डॉ मीनू सिंह मैम,डीन डॉक्टर जया चतुर्वेदी, डॉ उदित चौहान,जनसंपर्क अधिकारी श्री संदीप सिंह सहित कई अन्य स्टाफ एवं कार्मिक उपस्थित रहे!!!
इस मानवीय कार्य के लिए प्रेरणा स्रोत रहे डॉक्टर उदित चौहान जी का विशेष आभार🙏