उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन जनता का कर रहा उत्पीड़न- सुनील सेठी
हरिद्वार...बिलों में भारी कमियां अतरिक्त चार्ज जोड़ जनता पर डाला जा रहा अनावश्यक भार और अब स्मार्ट मीटर के नाम पर ओर पड़ेगा जनता पर बोझ । महानगर व्यापार मंडल के व्यापारियों ने जिला अध्यक्ष सुनील सेठी की अध्यक्षता में बैठक कर उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के खिलाफ रोष जताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा। सुनील सेठी ने कहा कि बिजली के बिलों में भारी कमियां है जिसकी वजह से जनता हो या व्यापारी त्रस्त है बिलों में अनावश्यक चार्जेस,अतरिक्त यूनिट चार्जेस जोड़ बड़ा बिल विभाग जनता का शोषण कर रहा है जिसकी वजह से जनता इन महंगे बिलों के करो से परेशान है जितना बिल पहले दो माह का आता था अब वो एक माह में आ रहा है जो विभाग की मनमानी है और अब स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी विभाग कर रहा है जो ओर अतिरित भार जनता पर डालेगा। मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को विद्युत विभाग द्वारा जारी मनमानी पर ध्यान दे जनता को राहत दिलवानी चाहिए।जिसमे जनता की स्तिथि देखते हुए सुधार की आवश्यकता है क्योंकि हर व्यक्ति मध्यम वर्गीय से लेकर सामान्य तक बड़े बिलों को देने में समर्थ नहीं है जिस पर सरकार को विभागो की कार्यशैली की जांच कर जनता को राहत दिलवानी चाहिए। महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा ने कहा कि जब पहले इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगा दिए गए तो अब स्मार्ट मीटर की क्या आवश्यकता है।कनेक्शन लगवाते समय एक बार सिक्योरिटी राशि जमा हो चुकी तो फिर दोबारा कौन सी सिक्योरिटी राशि जनता से वसूली जा रही है उसके बाद यूनिट सरचार्ज भी लगा कर अतिरिक्त चार्जेस जनता पर डाले जा रहे है जो न्याय संगत नहीं ये सीधा सीधा विभाग की मनमानी है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खड़खड़ेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल ने कहा कि उत्तराखंड जैसे राज्य में जहां बिजली पानी का उत्पादन होता हो उस राज्य में बड़े बिल अनावश्यक चार्जेस जनता पर थोपकर विभाग सरकार को बदनाम कर रहे है पावर कॉर्पोरेशन की मनमानी अब जनता पर भारी पड़ रही है हर महीने कुछ न कुछ नया कर विद्युत विभाग जनता का शोषण कर रहा है जिस और सरकार को ध्यान देना चाहिए और जनता को इन बड़े बिलों से राहत दिलवाते हुए स्मार्ट मीटर पर रोक लगवानी चाहिए।उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के खिलाफ रोष जताने वालो में मुख्य रूप से महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, राकेश सिंह, अनिल कोरी, रवि बांगा,सोनू चौधरी , पवन पांडे, नंदकिशोर पांडे,राकेश कुमार, बंटी प्रकाश, दीपक शर्मा, सोनू चौधरी उपस्थित रहे।