विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग के प्रकल्प वात्सल्य वाटिका बहादराबाद में संस्कारशाला प्रारंभ होने का निर्णय
हरिद्वार...विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग के प्रकल्प वात्सल्य वाटिका बहादराबाद हरिद्वार के द्वारा बहादराबाद ब्लॉक के 25 गांव में संस्कारशाला प्रारंभ होने का निर्णय हुआ है इसी क्रम में सुमन नगर के शिव मंदिर में संस्कारशाला का प्रारंभ आज विधि विधान पूर्वक संपन्न हुआ शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता वात्सल्य वाटिका शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य उदयराज चौहान ने व विशिष्ट अतिथि वात्सल्य वाटिका के छात्रावास प्रभारी सुरेंद्र जी ने व प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय जिला सेवा टोली सदस्य भारद्वाज श्रीमती अनुराधा चौहान संस्कारशाला के प्रभारी विमलेश बहन जी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया संस्कारशाला की शिक्षिका माया देवी ने संस्कार शाला गीत कराया सभी बच्चों ने दीप मंत्र किया और उसके पश्चात श्री उदय राज चौहान ने बताया कि संस्कारों का महत्व भारतीय जीवन दर्शन में क्या है और संस्कार हमारे लिए क्यों आवश्यक है संस्कारों के महत्व पर उन्होंने विस्तार से प्रकाश डाला प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय ने संस्कारशाला में होने वाले 120 मिनट के शेड्यूल पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया संस्कार साला प्रतिदिन 120 मिनट चलेगी और उसमें अचार पद्धति पुष्पांजलि मंत्र भारत माता की आरती सरस्वती वंदना वंदे मातरम जय घोष यह नियमित रूप से किए जाएंगे बहन विमलेश जी ने उपस्थित अतिथियों का परिचय कराया सभी ने संस्कारशाला प्रारंभ होने पर शुभकामनाएं व्यक्त की