श्री देवपुरा आश्रम में भक्तजनों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन
हरिद्वार 17 दिसंबर 2024 देवपुरा चौक स्थित श्री देवपुरा आश्रम में भक्तजनों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए श्री सुदर्शन आश्रम अखाड़े के श्री महंत रघुवीर दास महाराज ने कहा भूखे को रोटी प्यासे को पानी इससे बड़ा कोई धर्म नहीं दान सत्य कर्म ही इस पृथ्वी लोक पर मनुष्य के कल्याण का माध्य है अगर आपके दर पर कोई आता है तो उसे भोजन जलपान अवश्य कराये क्योंकि अगर आपके दर से कोई भूखा प्यासा लौट जाता है तो इससे आपके सत्य कर्म नष्ट हो सकते हैं अगर कोई उम्मीद लेकर आपके दर पर आया है तो उसे खाली हाथ न लौटाये क्योंकि उदासी में ही नकारात्मकता है और संपन्नता में सकारात्मक और समृद्धि का राज छिपा हुआ है अगर आप सुख समृद्धि के साथ-साथ संपन्नता चाहते हैं तो पहले मन में संपन्नता होना मन में दूसरों के प्रति दया भाव होना मन में दूसरों के प्रति आदर का भाव होना आवश्यक है आपकी सोच और बुद्धि ही आपके भविष्य को तय करती है जो उच्च संस्कारवान दयावान लोग सदैव संपन्न होते हैं माता लक्ष्मी की उन पर कृपा रहती है इस अवसर पर महामंडलेश्वर चिदविलासानन्द महाराज स्वामी अंकित शरण महाराज महंत जगजीत सिंह महाराज महंत सूरज दास महाराज संत गुरमीत सिंह महाराज श्री श्याम गिरी महाराज देहरादून बाबा रमेशानन्द महाराज सहित अनेको संत महापुरुष उपस्थित थे