जूना अखाड़े में भगवान दत्तात्रेय जयंती का आयोजन

हरिद्वार 14 दिसंबर 2024 को प्रसिद्ध जूना अखाड़े में भगवान दत्तात्रेय जयंती बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लाह के साथ परम पूज्य श्री हरि गिरि महाराज श्री प्रेम गिरि  महाराज वह अन्य गुरुजनों की परम कृपा अनुसार भगवान दत्तात्रेय जी की विधि विधान से सभी संतो द्वारा पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर बोलते हुए कोठारी महंत महाकाल गिरी महाराज ने कहा भगवान दत्तात्रेय भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करने वाले परम आराध्य है डाकघर के पास पडने वाले चौराहे पर लगी भगवान दत्तात्रेय जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर सेक्रेटरी महेश पुरी महाराज सेक्रेटरी पशुपति गिरी महाराज कारोबारी महेंद्र भारती महाराज कोठारी श्री महाकाल गिरि महाराज थानापति परमानंद गिरि महाराज थानापति विश्व आनंद गिरि स्वामी परमानंद गिरि स्वामी गौतम गिरी महाराज सहित  अनेकों संत महापुरुष उपस्थित थे

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत