गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़े की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

हरिद्वार 14 दिसंबर 2024 को गुरु गोरखनाथ अलख अखाड़े की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें श्री महंत श्री छट्ठूनाथ ने कहा नाथ संप्रदाय गुरु गोरखनाथ के बताये मार्ग पर चलकर सनातन धर्म को बल प्रदान करने का कार्य करेगा तथा संपूर्ण विश्व में सनातन की धर्म पताका फहरने का कार्य करेगा जब-जब देश पर संकट आया है नागा संप्रदाय नाथ संप्रदाय ने देश की रक्षा के लिए तलवार उठाने से भी परहेज नहीं किया है अगर सनातन पर प्रहार बंद ना हुआ तो अखाड़ा और उसका संपूर्ण संत संप्रदाय सड़कों पर उतरकर सनातन धर्म को बचाने के लिए अपने प्राण तक निछावर कर देंगा हिंदुत्व सनातन की आत्मा है इस पर प्रहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा धर्म संप्रदाय तथा सनातन को बचाने के लिए जो भी संभव होगा वह किया जाएगा इस अवसर पर श्री शंकर नाथ महाराज प्रदेश महासचिव राजस्थान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजीवन नाथ महाराज राष्ट्रीय महासचिव श्री सर्वनाथ महाराज महामंत्री श्री भरत नाथ श्री अनिल नाथ इस अवसर पर कान छेदने का अनुष्ठान संपन्न हुआ

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत