जय ऑटो सर्विस शोरूम का हुआ शुभारंभ, किए दमदार बैटरी वाहन लॉन्च
हरिद्वार, जगजीतपुर 15दिसंबर 2024 जय ऑटो सर्विस शोरूम का शुभारंभ किया गयाl जिसमे विक्ट्री और इवको के वाहन लॉन्च किए गए lइवको कंपनी के वाहन की विस्तार से जानकारी देते हुए अमित कुमार ने बताया कि Evco Auto Mobile Pvt. LTD. ने अपने प्रोडक्ट दमदार बैटरी के साथ लॉन्च किए हैं l जिसमे 5 किलोवाट की मोटर कंट्रोलर है 72 वाट में है सिंगल बैटरी है 320 एच की, हरिद्वार शहर में 180 से 200 किलोमीटर का माइलेज देती है, कोई भी मालिक ₹100 की बिजली से चार्ज करके 1800 से लेकर ₹2000 हर रोज की आमदनी कर कर सकते हैं इस प्रकार हर व्यक्ति आराम से जीवकोपार्जन कर परिवार का भरण पोषण कर सकता हैlइसके अलावा एक अन्य मॉडल भी है 4 किलो वाट में जो की ₹100 की बिजली की खपत के बाद 160 किलोमीटर का माइलेज देती है l सीएनजी के मुकाबले एल 5 वाहनों में कम लागत से अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है..सभी वाहनों पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध है l इस अवसर पर शोरूम के मालिक श्री अमित कुमार एवम कमल कुमार शर्मा , राजेश भट्ट (संरक्षक) यूनियन हरिद्वार, कुलदीप सैनी (प्रधान), काका (नरेश) प्रधान, राजेंद्र यादव (प्रधान,) महबूब शाह (प्रधान), सुरेश राणा (प्रधानl, रोहित शास्त्री (प्रधान),परविंदर (प्रधान),अरविंद (प्रधान) एवं सभी यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थेl