विश्व हिंदू परिषद द्वारा वात्सल्य वाटिका के तत्वाधान में ग्राम खेलड़ी मे संस्कार शाला का शुभारंभ

हरिद्वार...विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग के द्वारा संचालित वात्सल्य वाटिका के तत्वाधान में ग्राम खेलड़ी मैं संस्कार शाला का शुभारंभ किया गया संस्कार शाला का शुभारंभ अनिल भारतीय प्रांत सेवा प्रमुख जिला टोली सदस्य अनुराधा चौहान व वात्सल्यवाटिका की उप-प्रधानाचार्य रजनी राणा के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय ने हिंदू धर्म की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए हिंदू शक्ति को मजबूत करने पर बोल दिया उन्होंने बताया संस्कारशाला की यह बच्चे कल का नहीं आज के नागरिक हैं संस्कार विहीन मनुष्य पशु समान है उन्होंने भारतवर्ष के अनेकों नाम का उल्लेख करते हुए अपने महापुरुषों से जोड़ा संस्कारशाला महापुरुषों के जीवन पर आधारित व्यवस्था के आधार पर चलेगी संस्कारशाला में शारीरिक ,मानसिक, बौद्धिक और शैक्षिक सभी प्रकार के उपक्रम चलाए जाएंगे संस्कारशाला के माध्यम से बस्ती में निरंतर संपर्क किया जाएगा और हिंदू शक्ति के मजबूत करने पर बोल दिया जाएगा रजनी राणा ने आचार पद्धति सरस्वती वंदना, संस्कारशाला गीत पुष्पांजलि मंत्र आदि का अभ्यास कराया अनुराधा चौहान ने बताया की अच्छे बच्चे ही अच्छे नागरिक हो सकते हैं संस्कारि व्यक्ति
ही देश का कुछ भला कर सकते हैं देश को विश्व गुरु बनाने में संस्कारित बच्चों का बड़ा योगदान होता है इस अवसर पर संस्कारशाला के बच्चे व संस्कारशाला की शिक्षिका सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत