वार्ड 32 नाथ नगर निर्दलीय प्रत्याशी गौरव अरोड़ा के चुनावी कार्यालय के उद्घघाटन में उमड़ा जनसमूह ----== इस बार परिवर्तन की लहर है ---गौरव भाटिया

हरिद्वार...वार्ड नंबर 32 के निर्दलीय प्रत्याशी गौरव भाटिया के कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर रेल्वे रोड ज्वालापुर में ढींगरा साड़ी के सामने गौरव भाटिया जो कि   वायुयान ✈️ के निर्दलीय निशान पर वार्ड नंबर 32 से प्रत्याशी है उनका कार्यालय उद्घाटन हुआ जिसमें लोगों ने बढ़ चड कर हिस्सा लिया साथ ही बुजुर्ग लोगों ने अपनी यह भावनायें रखी कि इस बार परिवर्तन की लहर हैं हम नेता नहीं हम बेटा चुनेंगे क्योंकि गौरव भाटिया ने पिछले 17 सालों से वार्ड के अंदर एक बेटे के रूप में काम किया है और हर किसी के दुख सुख में साथ खड़ा रहा हैं इसलिए सभी लोगों ने एक जुट सहमती से गौरव भाटिया को इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वायुयान ✈️ के निशान पर मोहर लगाने के लिए सहमती भरी इसमें भारी संख्या में लोग रहे जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद रवि ढींगरा जी  व्यापार मंडल के महामंत्री विक्की तनेजा और पंजाबी महासभा के अध्यक्ष परवीन कुमार और रविंदर दत्ता जी  वेद प्रकाश भाटिया जी बलदेव तनेजा जी सुभाष खत्री जी अखिलेश शर्मा जी संजीव गुवा जी नरेश धीमान जी अजय शर्मा जी विनोद शर्मा जी रोहित धवन जी बी बी शर्मा जी राजकुमार नारंग जी  एसपी चांदना ji देव दत्त त्यागी जी राजपाल सिंह जी छोटन सिंह जी विजय बाली जी सरदार अमरीक सिंह जी देशराज जी आदि लोग मौजूद रहे

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

उत्तराखंड में 7 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान को अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल बनाया गया

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत