Posts

Showing posts from October, 2024

एसएमजेन कॉलेज में एनसीसी खोलने की मांग, जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेक्षित किया

Image
एसएमजेन कॉलेज में एनसीसी खोलने की मांग, जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेक्षित किया एसएमजेएन में एनसीसी खोलने की मांग, जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेक्षित किया हरिद्वार महानगर युवा इंटक के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने मोनिक धवन के नेतृत्व में जिला अधिकारी जिला अधिकारी के द्वारा ज्ञापन दिया जिसमें कहा गया दिसंबर 2021 को एसएम जैन डिग्री पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य को पत्र दिया गया था जिसमें पुनः एनसीसी खोलने का निवेदन किया गया था किंतु परंतु प्रधानाचार्य ने 4 साल बीतने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की और हरिद्वार के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज में एनसीसी ना होना बड़े दुर्भाग्य की बात है जिससे कॉलेज में पढ़ने वाले छात्राओं को एनसीसी का लाभ नहीं मिल पा रहा है और सेंट्रल गवर्नमेंट ने उत्तराखंड में एनसीसी के विस्तार की मंजूरी दे दी है अब राज्य में एनसीसी कैडेट्स के 7500 हजार नामांकन और बढ़ जाएंगे जिसमें 50% क्रेडिट गर्ल्स होगी एनसीसी के सर्टिफिकेट से छात्राओं को आर्मी पुलिस अन्य विभागों में जाने में काफी छूट मिलती है और उनका शारीरिक और मानसिक वि...

दिवाली की छुट्टी अब 31 अक्टूबर को, 1 नवम्बर को कार्यालय खुले रहेंगे

Image

प्रदेश वासियों को मुख्यमंत्री की ओर से दीपावली की विशेष सौगात

Image
Deepawali 2024 मुख्यमंत्री  Pushkar singh dhami  ने कहा कि उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 130 नई बसों को शामिल कर राज्य के विकास में एक और महत्वपूर्ण कड़ी जुड़ रही है। आधुनिक तकनीक से युक्त नई बसें हमारे राज्य के परिवहन तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगी। ये बसें न केवल यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और किफायती यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी, बल्कि प्रदेश की आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन गतिविधियों में भी नई ऊर्जा का संचार भी करेंगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियां अन्य राज्यों की तुलना में चुनौतीपूर्ण हैं। राज्य के दुर्गम और सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र बुनियादी सुविधाओं के लिए हमारे परिवहन नेटवर्क पर ही निर्भर हैं।   मुख्यमंत्री ने आई.एस.बी.टी देहरादून से किया फ्लैग ऑफ Deepawali 2024मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। ऐसे में प्रभावी परिवहन तंत्र न केवल यात्रियों की सुविधा के लिए अति-आवश्यक है, बल्कि आर्थिक विकास में भी अपना योगदान देता है। राज्य के हर कोने को बेहतर सड़क नेटवर्...

मैं गद्गद हूँ कि परमपूज्य स्वामी जी महाराजअपनी जन्मभूमि हरियाणा की धरती परवर्तमान से सौ गुना अधिकक्षमता की महत्वाकांक्षी योजना पर कार्य कर रहे हैं - श्री नायब सिंह सैनीआचार्यकुलम विश्व का विशिष्ट शिक्षण संस्थान है। यहाँ के विद्यार्थियों में नेतृत्व की सहज क्षमता विद्यमान है - स्वामी जी महाराजआचार्यकुलम का वार्षिकोत्सव पतंजलि परिवार के राष्ट्रोत्थान यज्ञ की झाँकी मात्र है - आचार्य श्री महाराज

Image
हरिद्वार..... परम पूज्य स्वामी रामदेव जी व परम श्रद्धेय आचार्य बालकृष्णजी द्वारा स्थापित आवासीय शिक्षण संस्थान आचार्यकुलम का 12वाँ वार्षिकोत्सव आज धूमधाम से सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित ‘नेतृत्वके लिए शिक्षा’ विषय पर आधारित वार्षिकोत्सव के मुख्य कार्यक्रम ने दर्शकों को मन्त्र-मुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण, आचार्य चाणक्य, सम्राट चन्द्रगुप्त, गुरुवर विरजानंद, महर्षि दयानंद सहित परमपूज्य स्वामीजी व आचार्यश्री के चरित्रों व नेतृत्व से समाहित प्रेरक झाँकी का मंचन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हरियाणा प्रान्त के मुख्य मंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी, विशिष्ट अतिथि स्वामी अवधेशानंद जी, स्वामी रवीन्द्र पुरी जी, स्वामी हरिचेतनानंद जी, हरियाणा भजपा के संगठन महामंत्री श्री फनेंद्रनाथ शर्मा जी, योग आयोग के अध्यक्ष श्री जयदीप आर्य जी, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल जी, राज्यमंत्री श्री श्यामवीर सैनी जी, हरिद्वार भजपा जिलाध्यक्ष श्री शोभाराम प्रजापति जी सहित सभी ...

दीपावली का त्यौहार भारतीय संस्कृति के संवर्धन और संरक्षण का प्रतीक: मदन कौशिक दीपावली मिलन कार्यक्रम में गढ़वाली गानों पर खूब थिरके शहर के बच्चे

Image
दीपावली का त्यौहार भारतीय संस्कृति के संवर्धन और संरक्षण का प्रतीक: मदन कौशिक दीपावली मिलन कार्यक्रम में गढ़वाली गानों पर खूब थिरके शहर के बच्चे हरिद्वार - भारतीय जनता पार्टी विधानसभा हरिद्वार द्वारा आज ऋषिकुल आयुर्वैदिक कॉलेज के मैदान में दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक ने कहा की दीपावली का कार्यक्रम हमारी संस्कृति के संवर्धन और संरक्षण का प्रतीक है, भगवान राम 14 वर्ष का वनवास पूरा कर तब के कालखंड में अयोध्या वापस लौटे थे तब अयोध्या वासियों ने उनके स्वागत में दीपावली मनाई थी, और आज सैकड़ो वर्षों बाद एक बार फिर अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन चुका है, और रामलला वहां विराजमान है तो निश्चित रूप से इस वर्ष की दीपावली अयोध्या वासियों सहित पूरे भारतवासियों के लिए एक खुशी का संदेश लेकर के आई है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा की दीपावली दीपों का पर्व है, हमें इस त्यौहार पर एक ओर जहां मिट्टी के दिए जलाने चाहिए वही चीन के खिलौने, वहां की बनी चीजें और पटाखों का बहिष्कार करना चाहिए, प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार...

💥साहित्य, संस्कृति एवं कला महोत्सव 2024**🌸लेखक गाँव थानो, देहरादून (उत्तराखण्ड) - सम्मान एवं समापन समारोह**💐स्वामी चिदानंद सरस्वती जी, अध्यक्ष परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश का पावन सानिध्य, उद्बोधन और दिव्य आशीर्वाद**✨माननीय श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जी, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, भारत सरकार, श्रीमती रितु खण्डूड़ी, विधान सभा अध्यक्ष, उत्तराखंड, श्री संतोष चौबे, कुलाधिपति टैगोर विश्वविद्यालय, श्री संतोष तनेजा, अध्यक्ष संकल्प फाउंडेशन, श्रीमती आरूषी निशंक, विदुषि निशंक, 40 से अधिक देशों से आये लेखकों और विश्व के अनेक देशों से आये विशिष्ट अतिथियों ने किया सहभाग**💥लेखक गाँव संरक्षक डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक जी द्वारा आभार ज्ञापन* *☘️धरती का स्वर्ग उत्तराखंड’ स्मारिका का लोकार्पण**💥10 से अधिक रचनाओं का विमोचन**💐दीपावली, गं्रथों वाली**💥ग्रंथ लोकार्पण कुम्भ**💥किताबें खुद चुप रहती हैं परन्तु हमें बोलना सिखाती है**🙏🏻स्वामी चिदानन्द सरस्वती*

Image
  ऋषिकेश, 27 अक्टूबर। साहित्य, संस्कृति एवं कला महोत्सव 2024, थानो, देहरादून (उत्तराखण्ड) में आयोजित सम्मान एवं समापन समारोह में परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष, स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी का पावन सानिध्य, उद्बोधन और दिव्य आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस आयोजन में माननीय श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जी, मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन, भारत सरकार; श्रीमती रितु खण्डूड़ी, विधान सभा अध्यक्ष, उत्तराखंड; श्री संतोष चौबे, कुलाधिपति टैगोर विश्वविद्यालय; श्री संतोष तनेजा, अध्यक्ष संकल्प फाउंडेशन, श्रीमती आरूषी निशंक, विदुषि निशंक, 40 से अधिक देशों से आये लेखक और विश्व के अनेक देशों से आये विशिष्ट अतिथियों ने सहभाग किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि साहित्य, संस्कृति और कला हमारे समाज की धरोहर हैं। हमें इन्हें सहेज कर रखना होगा क्योंकि इनके माध्यम से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन सम्भव है। श्री निशंक जी ने हिमालय, गंगा, उत्तराखंड व पहाड़ की संस्कृति को जीवंत व जागृत रखने के लिये विलक्षण रचनायें की जो आने वाली पीढ़ियों के लिये प्रेरणा का स्रोत है।  स्वामी जी ने...

विश्व हिन्दु परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा संस्कार शाला मे किशोरियो एवं बच्चो के विकास पर जोर --मंजू बालियान

Image
हरिद्वार...विश्व हिन्दु परिषद के  कार्यकर्ताओ द्वारा वर्तमान मै चल रही संस्कार शाला गूगाल मेला मन्दिर् मै किशोरियो एवं बच्चो के  विकास हेतु संगठन के  कार्यो मै सक्रिय रहने वाली मंजू बालियान , अनिल भारती , सौरव सक्सेना, पिंकी, किरण, छाया द्वारा अथक प्रयास किये जा रहे हैँ। बच्चों को मेहँदी, योग,चित्रकला  एवं शिक्षा के  साथ साथ उच्च संस्कार , दैनिक दिनचर्या एवं जीवन जीने की कला को सिखाया जा रहा है। जिसमे बच्चे पूरी रुचि लेकर सभी को बहुत अच्छी  प्रकार से सीख रहे हैँ। समाज विश्व हिन्दु परिषद के  ऐसे क्रिया कलापों से प्रभावित है एवं सराहना  की जा रही है। बच्चो को आज के  सुषम जलपान  की व्यवथा चित्रकूट से आये हरीश उर्फ़ बबलू द्वारा की गयी। बबलू  जी बच्चों को आगे बढ़ाने मै सहयोग करते हुए आरएसएस की प्रशंसा करते हैँ ओर कहते है विश्व हिन्दु परिषद हिंदुत्व विचारधारा से प्रेरित एक उच्च कोटी का संगठन है। जिसकी मन मर्यादा मै रहकर हमेशा अच्छे कार्य किये जाते हैँ। मै ऐसे कार्यो एवं समाज सेवियों की सराहना करता हु, जो इसमे अपना कीमती समय प्रद...

किशोरियो को आगे बढ़ाना लक्ष्य --मंजू बालियान

Image
हरिद्वार... विश्व हिन्दु परिषद मे  कार्यरत मंजू बालियान एवं सौरव सक्सेना द्वारा वर्तमान मै अच्छे कार्यो पर पूरी मेहनत से जोर दिया जा रहा है। किशोरियो को आगे बढ़ाने के  साथ साथ दोनो अपने नैतिक कर्तव्यों को करना नही भूलते। मंजू बालियान एवं सौरव सक्सेना  आजकल सीनियर सिटीजन एवं किशोरियो की समस्यो को दूर करने का अपने स्तर  से पूरा प्रयास कर रहे हैँ। ये कहते है विश्व हिन्दु परिषद से जुड़कर हमारा काम  आसान होगया है। क्यूंकि इसमे प्रत्येक व्यक्ति ओर महिलाएं पूरी लगन एवं स्वेछा से समाज सेवा मै उतरी है। मंजू बालियान एवं सौरव द्वारा चिदानंद कुष्ठ आश्रम जाकर वहा  की समस्या जानने का प्रयास किया जिसे उनके द्वारा जल्दी ही दूर किया जायेगा।  इसके साथ ही मंजू एवं सौरव द्वारा कृष्ठ आश्रम मै कपड़े दान किये इससे पहले भी कोरोना  मै भंडारे की व्यवथा भी की गयी थी । मंजू ओर सौरव प्रत्येक रविवार को गूगाल  मंदिर ज्वलापुर मै किशोरियो को आगे बढ़ाने हेतु उनको ट्रैंनिंग देते है। और  समय समय पर बच्चों की कॉउंसलिंग भी करते  हैँ । जिससे भविष्य मै बच्चे ...

मानवता की रक्षा के लिये विश्व धर्म संसद आवश्यक: डॉ उदिता

Image
नरसिंहानंद गिरी की अनुपस्थिति में भी होगी विश्व धर्म संसद हरिद्वार।  यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन की महासचिव व विश्व धर्म संसद की मुख्य संयोजक डॉ उदिता त्यागी ने अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुनील त्यागी व श्रीअखण्ड परशुराम अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के साथ विश्व धर्म संसद को लेकर प्रेस क्लब में पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखी। विश्व धर्म संसद का आयोजन यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन अनेक अन्य संस्थाओं के सहयोग से कर रही है। यह आयोजन 17 से 22दिसम्बर तक चलेगा। पहले दिन दिवस यह आयोजन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में और अंतिम तीन दिन यह आयोजन श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में होगा। इस आयोजन का उद्देश्य विश्व के सभी गैरमुस्लिमों को इस्लामिक जिहाद की वास्तविक विभीषिका को समझा कर एक प्लेटफार्म पर लाना है, जहां सम्पूर्ण विश्व के के सभी गैर मुस्लिम धर्मगुरु, बुद्धिंजीवी व विद्वान अपने और सम्पूर्ण मानवता के अस्तित्व की रक्षा के एक दूसरे के साथ सहयोग के मार्ग खोजने का प्रयास करेंगे। आयोजन के बारे में बताते हुए डॉ उदिता त्यागी ने कहा कि...

आवास व शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने शिव मूर्ति निकट केबल पुल के समीप बने 23 मार्च पार्क का किया निरीक्षण।

Image
हरिद्वार 26 अक्टूबर 2024 । आवास व शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने शिव मूर्ति निकट केबल पुल के समीप बने 23 मार्च पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान एचआरडीए द्वारा निर्मित पार्क की डॉ अग्रवाल ने प्रशंसा की और कहा कि जल्द से जनता के सुपुर्द किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एचआरडीए के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल ने बताया कि करीब एक करोड़ 90 लाख की लागत से इस पार्क का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि पार्क में लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त बेंच, पथ प्रकाश, फाउंटेन, चलने के लिए पथ, पुष्प वाटिका लगाई गई है।  उन्होंने बताया कि 23 मार्च पार्क नाम के तहत देश के लिए प्राणों की आहूति देने वाले शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की प्रतिमा भी लगाई गई है। बताया कि करीब 15 बीघा में बने इस पार्क को लोगों के लिए निशुल्क रखा गया है।  डॉ अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान मुख्य हाइवे पर पार्क के नाम से श्राइन बोर्ड लगाने के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा पार्क को शहीदों के नाम से रखे जाने को कहा। उन्होंने कहा कि एचआरडीए द्वारा अक्सर नवाचार किया जाता है। यह पार्क भी एचआरडीए द्वारा बनाया गया ह...

कांग्रेस का वृहद स्तर पर दीपावली मिलन समारोह की तैयारी पूर्णः मनोज सैनी दीपावली मिलन समारोह टिबड़ी में 27 अक्टूबर को होगाप्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, विधायक, प्रबुध नागरिक समेत संत होगे शामिल

Image
हरिद्वार। हरिद्वार के कांग्रेस परिवार द्वारा हरिद्वार में पहली बार दीपों और खुशियों के त्यौहार दीपावली पर्व पर टिबडी स्थित अंबेडकर पार्क में 27 अक्टूबर रविवार की सांय 4 बजे भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, कांग्रेस विधायक, शहर के प्रबुध नागरिक, संत शामिल होगें। उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सैनी ने दी।  उन्होने बताया कि दीपावली का महापर्व आपसी भाईचारे को बढाता है और कांग्रेस सभी धर्मों का सम्मान करने में विश्वास रखती है। कार्यक्रम में अपना आशीर्वचन देने के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत महंत रविंद्र पुरी महाराज के साथ-साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, कांग्रेस सेवादल की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती हेमा पुरोहित, विधायक भगवानपुर श्रीमती ममता राकेश, हरिद्वार ग्रामीण की विधायक श्रीमती अनुपमा रावत, ज्वालापुर से विधायक रवि बहादुर, झबरेडा के विधायक वीरेंद्र जाती, कलियर विधायक फुरकान अहमद, पूर्व विधायक रामयश सिंह...

नरेश शर्मा ने छोड़ा आप का साथ, पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

Image
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने प्रेस क्लब सभागार में पार्टी से इस्तीफा देते हुए पार्टी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि 2022 में अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए थे। लेकिन अब उन्हें लगता है कि उन्होंने यह कदम उठाकर बड़ी गलती की थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने पहले जिन नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, आज उन्हीं के साथ गठबंधन कर लिया है। उन्होंने केजरीवाल पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद वह उन्हीं सरकारी सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं, जिनका विरोध पहले किया करते थे। इसके साथ ही, उन्होंने दिल्ली में शराब नीति को लेकर भी आप की आलोचना की। उनका कहना है कि पार्टी ने दिल्ली की हर गली में शराब की दुकानें खुलवाईं और इस नीति में कथित घोटाले के चलते मनीष सिसोदिया जैसे नेता जेल भी गए। पूर्व नेता ने यह भी कहा कि उत्तराखंड में पार्टी संगठन कमजोर है और स्थानीय नेतृत्व की अनदेखी की गई है। इस्तीफे के साथ ही उन्होंने पार्टी से अपने सभी संबंध तोड़ लिए हैं।

नमस्ते योजना के अंतर्गत एनएसकेएफडीसी द्वारा कार्यशाला

Image
  हरिद्वार.....*25 अक्टूबर 2024* को एनएसकेएफडीसी द्वारा *हरिद्वार नगर निगम* में *नमस्ते योजना* के अंतर्गत एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसका उद्देश्य *सीवर और सेप्टिक टैंक कर्मियों को जागरूक करना* था, ताकि वे *सुरक्षित सफाई पद्धतियों* और *पीपीई किट व सुरक्षात्मक उपकरणों के उपयोग* को अपनाएं।   कार्यशाला के दौरान  कर्मियों को *श्री रविंद्र दयाल*, सहायक नगर आयुक्त, और *श्री सुनीत*, मुख्य सफाई निरीक्षक द्वारा *आयुष्मान कार्ड* वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन *जिलाधिकारी (DM) महोदय* और *MNA श्री वरुण चौधरी* (हरिद्वार) के पर्यवेक्षण में किया गया।   इसके अतिरिक्त, *एनएसकेएफडीसी* ने *ERSU सुरक्षा उपकरणों* का प्रदर्शन किया, जिन्हें बाद में *हरिद्वार नगर निगम* द्वारा *उत्तराखंड जल संस्थान* को सौंपा गया।   इस कार्यक्रम में *श्री रविंद्र दयाल*(SNA), *श्री सुनीत*(CSI), श्रीकांत csi विकास कुमार , csi सुनील कुमार  csi*हरिद्वार नगर निगम*, *उत्तराखंड जल संस्थान* तथा *सफाई कर्मचारी यूनियन* के अध्यक्ष एवं समस्त सफाई मित्र उपस्थित रहे। *श्री पीयूष उ...

*अग्निसुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम एरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हरिद्वार

Image
 हरिद्वार..25 अक्टूबर 2024 को फायर स्टेशन मायापुर की एक फायर यूनिट द्वारा लीडिंग फायरमैन खजान सिंह तोमर के नेतृत्व में एरा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सुमन नगर बहादराबाद में स्कूल के अध्यापक/ अध्यापिकाओं, छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टॉफ को अग्नि सुरक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई, इसके साथ ही स्कूल में उपलब्ध प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों जैसे फायर एक्सटिंग्विशर्स, होज़रील के प्रयोग विधि की जानकारी देने के साथ-साथ  छात्र-छात्राओं, अध्यापक/अध्यापिकाओं व स्कूल कर्मचारियों से इन उपकरणों का संचालन भी करवाया गया, इसके अतिरिक्त आगामी दीपावली पर्व के मध्य नजर  अग्निसुरक्षा हेतु विशेष सावधानी अपनाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए, उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को सुझाव दिया गया कि जनहित एवं राष्ट्रहित में अपने स्तर से वे भी अपने आसपास अन्य लोगों को अग्नि सुरक्षा संबंधी जानकारी देकर जागरूक करें* फायर यूनिट का विवरण: लीडिंग फायरमैन खजान सिंह तोमर, फायर सर्विस चालक प्रवीण राणा, फायरमैन मदन लाल, हिमानी

*कार्तिक माहात्म्य*🙏🆚🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

                     *नारदजी बोले – अब मैं कार्तिक व्रत के उद्यापन का वर्णन करता हूँ जो सब पापों का नाश करने वाला है। व्रत का पालन करने वाला मनुष्य कार्तिक शुक्ला चतुर्दशी को व्रतव की पूर्ति और भगवान विष्णु की प्रीति के लिए उद्यापन करे। तुलसी के ऊपर एक सुन्दर मण्डप बनवावे, उसे केले के खम्भों से संयुक्त कर के नाना प्रकार की धातुओं से उसकी विचित्र शोभा बढ़ावे। मण्डप के चारों ओर दीपकों की श्रेणी सुन्दर ढंग से सजाकर रखे। उस मण्डप में सुन्दर बन्दनवारों से सुशोभित चार दरवाजे बनावे और उन्हें फूलों से तथा चंवर से सुसज्जित करे। द्वारो पर पृथक-पृथक मिट्टी के द्वारपाल बनाकर उनकी पूजा करे। उनके नाम इस प्रकार हैं – जय, विजय, चण्ड, प्रचण्ड, नन्द, सुनन्द, कुमुद और कुमुदाक्ष। उन्हें चारों दरवाजों पर दो-दो के क्रम से स्थापित कर भक्तिपूर्वक पूजन करे।*           *तुलसी की जड़ के समीप चार रंगों से सुशोभित सर्वतोभद्रमण्डल बनावे और उसके ऊपर पूर्णपत्र तथा पंचरत्न से संयुक्त कलश की स्थापना करें। कलश के ऊपर शंख, चक्र, गदाधारी भगवान ...

उत्तराखंड के स्थानीय खेलों को राष्ट्रीय मंच पर पहुंचाने के प्रयास तेज

Image
देहरादून : उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य के स्थानीय खेलों मलखंभ और योगा को शामिल करने के बाद अब इन खेलों को राष्ट्रीय खेलों का स्थायी हिस्सा बनाने की दिशा में प्रयास तेज हो गए हैं। राज्य सरकार के खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि उत्तराखंड के स्थानीय खेल मलखंभ और योगा अगले 39वें राष्ट्रीय खेलों में भी शामिल हों। उन्होंने कहा कि इन खेलों को राष्ट्रीय खेलों का स्थायी हिस्सा बनाने से राज्य के खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच मिलेगा और राज्य का नाम रोशन होगा। शेष दो खेलों का फैसला जल्द 38वें राष्ट्रीय खेलों में शामिल किए जाने वाले शेष दो खेलों के बारे में अंतिम फैसला जल्द ही लिया जाएगा। मुख्यमंत्री स्तर पर इस पर समीक्षा की जा रही है। खिलाड़ियों के लिए विशेष शिविर राष्ट्रीय खेलों के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में राज्य के खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य सरकार सभी खेल फेडरेशनों से देश और विदेश के बेहतरीन कोच उपलब्ध कराने का अनुरोध कर रही है। भारतीय ओलंपिक संघ की बैठक 25 अक्ट...

गंगा दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर मण्डलायुक्त ने ली बैठक

Image
हरिद्वार। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 11 नवम्बर को हरिद्वार में गंगा दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर मण्डलायुक्त विनय शंकर पाण्डे ने जिला कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 6 नवम्बर से 12 नवम्बर तक राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में 11 नवम्बर को गंगा दीपोत्सव व भजन सन्ध्या का कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि हरिद्वार की गरिमा के अनुरूप भव्य, दिव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाये।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि धर्मनगरी के समस्त घाटों को अनुमानित एक लाख दीपकों से जगमगाया जाये। मण्डलायुक्त ने दीपक, तेल तथा बाती की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने तथा सभी घाटों की सफाई व्यवस्था करने के निर्देश नगर आयुक्त को दिये। उन्होंने भजन सन्ध्या हेतु देश के प्रसिद्ध गायकों को आमंत्रित करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी घाटों के लिए एक-एक नोडल अधिकारी तैनात करने तथा नोडल अधिकार...

हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में 25 से 27 तक लगेगा एफपीओ किसान मेला

Image
किसान मेले का आयोजन 25 अक्तूबर से किसानों को उनके उत्पादों का सही दाम दिलाना ही किसान मेले का उद्देश्य-राहुल ढींगरा हरिद्वार, 23 अक्तूबर। एफटूडीएफ द्वारा 25 से 27 अक्तूबर तक ऋषिकुल मैदान में तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जाएगा। विवेक विहार स्थित होटल में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एफटूडीएफ के चीफ ऑपरेटिंग आफिसर राहुल ढींगरा ने बताया कि लघु कृषक व्यापार संघ के सहयोग से आयोजित किए जा रहे किसान मेले का उद्देश्य किसानों के उत्पाद सीधे लोगों तक पहुंचाना और उनकी आय दोगुना करना है। उन्होंने बताया कि मेले में लगभग तीस हजार किसान भाग लेंगे। मेले में शामिल होने वाले किसानों को उन्नत खेती और उनके उत्पादों के प्रचार प्रसार के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिससे उन्हें अपने उत्पादों के सही दाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी। राहुल ढींगरा ने बताया कि जानकारी के अभाव में किसानों को उनके उत्पादों के सही दाम नहीं मिल पाते हैं। मेले के माध्यम से किसान अपने उत्पाद सीधे कंपनियों और ग्राहकों को बेच सकेंगे। सीईओ नीरज कुमार ने बताया कि एफटूडीएफ किसानों की ऑनलाईन दुकान है। इससे जुड़कर किसान अनेक लाभ...

*💥इग्लैंड के प्रसिद्ध योगाचार्य माइकल मिलर के मार्गदर्शन में विश्व के कई देशों से आये योग जिज्ञासु परमार्थ निकेतन में विगत 15 दिनों से कर रहें ध्यान व योग**🌸अमेरिका, इग्लैंड, आस्ट्रेलिया, फ्रांस, इटली, आयरलैंड, पोलैंड सहित अन्य देशों से आये योग जिज्ञासुओं को प्राप्त हुआ स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी का पावन सान्निध्य व आशीर्वाद**💐प्रातःकालीन प्रार्थना, योग, यज्ञ, गंगा जी की आरती, सत्संग और विभिन्न आध्यात्मिक गतिविधियों का दिव्य आनंद* *✨स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने योग के साथ प्रकृति योग का दिया संदेेश*

Image
ऋषिकेश, 23 अक्टूबर। प्रसिद्ध योगाचार्य माइकल मिलर के मार्गदर्शन में परमार्थ निकेतन में पिछले 15 दिनों से विशेष योग प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। इसमें अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, इटली, आयरलैंड, पोलैंड सहित विभिन्न देशों से आए योग जिज्ञासु शामिल हुए हैं। योग जिज्ञासुओं को परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी का पावन सान्निध्य और आशीर्वाद प्राप्त हुआ। योग जिज्ञासु, प्रातःकालीन प्रार्थना, योग, यज्ञ, गंगा जी की आरती, सत्संग और विभिन्न आध्यात्मिक गतिविधियों का दिव्य आनंद ले रहे हैं। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने योग के साथ-साथ प्रकृति योग का संदेश देते हुये कहा कि    प्रकृति के साथ सामंजस्य और एकता का अनुभव करना ही वास्तव में योग है। योगाचार्य माइकल मिलर, अपनी विशिष्ट योग शैली और गहन अनुभव से प्रतिभागियों को योग और ध्यान की गहन विधाओं का अनुभव कर रहे हैं। वे प्रतिभागियों को योग के माध्यम से न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक और आत्मिक विकास की दिशा में भी प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा वे विगत कई वर्षों से विश्व के कई देशो...

मेडिकल कॉलेजों में शीघ्र दूर होगी फैकल्टी और सपोर्टिंग स्टाफ की कमीस्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा

Image
देहरादून।  सूबे में चिकित्सा शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के दृष्टिगत प्रत्येक राजकीय मेडिकल कॉलेज का गैप एनालिसिस किया जायेगा, ताकि कॉलेजों में पर्याप्त फैकल्टी, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य तकनिकी स्टॉफ सहित चिकित्सकीय सुविधाएं सुनिश्चित की जा सके। विभागीय अधिकारियों को गैप एनालिसिस कर एक साप्तह के भीतर शासन को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दे दिये गये हैं। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने दून अस्पताल के सभागार में चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेजों में गुणात्मक सुधार के दृष्टिगत मेडिकल फैकल्टी, पैरामेडिकल एवं तकनीकी स्टाफ सहित चिकित्सकीय उपकरणों व सुविधाओं के गैप एनालिसिस के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। जिसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर शासन को उपलब्ध कराने को कहा गया है। सभी मेडिकल कॉलेजों की रिपोर्ट मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति की देखरेख में तैयार की जायेगी। विभागीय मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों की अंतर विश्लेषण रिपोर्ट आने के उपरांत सुझाये गये प्रत्येक बिदुओं पर ठोस कार्रवाई की जायेगी। साथ...

रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में नगर आयुक्त वरुण चौधरी को ज्ञापन प्रेषित किया।*

Image
*हरिद्वार,* उत्तराखंड लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर तुलसी चौक से नगर निगम तक जुलूस निकालकर अकर्मक प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर नगर आयुक्त वरुण चौधरी के कार्यालय में पहुंचकर नगर आयुक्त वरुण चौधरी से लंबी परिचर्चा कर ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में मांगों को दोहराया नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए चारों वेंडिंग जोन में बिजली पानी सफाई शौचालय सीसीटीवी कैमरे इत्यादि मूलभूत सुविधाओं के साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, हर की पौड़ी, न्यू मेडिकल कॉलेज, न्यू सब्जी मंडी, ज्वालापुर, समस्त सार्वजनिक पार्किंगों के नजदीक रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को भी प्रमुखता से दोहराया।  इस अवसर पर  लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम...

*भाजपा हरिद्वार विधानसभा का दीपावली मिलन कार्यक्रम 27 अक्टूबर को*

Image
हरिद्वार...भारतीय जनता पार्टी विधानसभा हरिद्वार की एक बैठक अनुराग पैलेस में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा हरिद्वार का दीपावली मिलन कार्यक्रम आगामी 27 अक्टूबर दिन रविवार को ऋषिकुल आयुर्वैदिक कॉलेज मैदान में निकट ऋषिकुल कॉलेज ऑडिटोरियम में दोपहर 2 बजे रखा गया है भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि दीपावली मिलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिद्वार लोकसभा के सांसद श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रहेंगे और कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के नगर विधायक श्री मदन कौशिक जी का संबोधन कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा की दीपावली मिलन कार्यक्रम में महिला मोर्चा द्वारा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार किए गए हैं जिनका प्रस्तुतीकरण किया जाएगा उन्होंने कहा कि यह त्यौहार हमारी संस्कृति का प्रतीक है जिसके आधार पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक वर्ष इस दीपावली मिलन कार्यक्रम को हरिद्वार विधानसभा में मनाती है  भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अनु कक्कड़ ने कहा कि भारत त्योहारो...

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की अनधिकृत निर्माण के खिलाफ कार्रवाई

Image
हरिद्वार.....रुड़की 21 अक्टूबर। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने आज सयुंक्त सचिव के निर्देशन में कमल किशोर शनिदेव मंदिर के पीछे शेरपुर में अनाधिकृत विकसित की जा रही कालोनी में अवैध विकास कार्यो को हटाने का कार्य किया गया। इस अवसर पर सहायक अभियंता व अवर अभियंता पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। विपक्षी को चेतावनी दी गयी है कि विकास प्राधिकरण की बिना अनुमति के कोई भी अवैध निर्माण नही करें।

भाजपा के 15 साल, देहरादून नगर निगम बेहाल

Image
भाजपा के 15 साल, देहरादून नगर निगम बेहाल कुंज विहार में ” भाजपा के 15 साल, देहरादून नगर निगम बेहाल ” अभियान में नगर निगम देहरादून की 15 साल की विफलता के आक्रोश में क्षेत्रवासियों का कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन ! आज कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर के ” भाजपा के 15 साल, देहरादून नगर निगम बेहाल ” अभियान में देहरादून नगर निगम के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के कुंज विहार व दुर्गा एनक्लेव – वार्ड 83 व वार्ड 84 की नाला, सड़क व सीवर की समस्याओं पर क्षेत्रीय जनता का समर्थन मिला। पिछले 15 सालों से भाजपा नगर निगम की अनदेखी से नाराज क्षेत्रवासियों ने आक्रोश में खतरनाक नाले के पास सरकार को जगाने के लिये धरना – प्रदर्शन किया । देहरादून नगर निगम के वार्ड 83 व वार्ड 84 कुंज विहार व दुर्गा एनक्लेव से जुड़े नाले के कारण की दो मुख्य समस्याओं पर धरना दिया गया जिसमें नाले को कवर कर ढकना व नाली/सीवेज के अतिक्रमण को हटाना मुख्य समस्या है। कुंज विहार में थोड़ी से बारिश में पूरा क्षेत्र गन्दे पानी तालाब बन जाता है, घरों में 4 फीट तक पानी घुस जाता है जिससे बीमारियों व आवागमन की समस्याओं का ...

घर बैठे पाएं बिजली बिल की जानकारी

Image
घर बैठे पायें बिजली बिल से जुड़ी समस्त जानकारी- 1912  टोल फ्री नं० मुख्यमंत्री की प्रेरणा एवं उनके मूल मंत्र सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण को आधार बनाकर यूपीसीएल द्वारा विभिन्न माध्यमों से विद्युत उपभोक्ताओं की सेवाओं को और बेहतर बनाया जा रहा है जिनमें केन्द्रीयकृत कॉल सेण्टर का संचालन, उपभोक्ता स्वयं सेवा मोबाइल एप तथा मेगा कैम्प/शिविरों का आयोजन इत्यादि शामिल है। उपभोक्ताओं की बिजली से जुड़ी समस्याओं का त्वरित गति से समाधान हेतु यूपीसीएल मुख्यालय स्थित  24X7 केन्द्रीयकृत कॉल सेंटर का नियमित रूप से संचालन किया जा रहा है। कॉल सेंटर में लगातार 03 शिफ्टों में कार्य किया जाता है। वर्तमान में सेंटर में  105 CSR ¼Consumer Service Representative½  कार्यरत हैं जिनमें 64 पुरुष और 41 महिला ऑपरेटर शामिल है। अब उपभोक्तागण टोल फ्री नं0 1912 पर सम्पर्क कर स्मार्ट मीटर प्रणाली से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त सेंटर में पूरे प्रदेश से आने वाली सभी बिजली सम्बन्धी शिकायतों का अनुश्रवण किया जाता है और सम्बन्धित विभाग को कार्यवाही ...

भू माफियाओ पर जमीन कब्जाने का आरोप

Image
हरिद्वार । जगजीतपुर निवासी एक यूवती ने कनखल क्षेत्र के कुछ भू-माफिया पर जमीन को कब्जाने व परिवार को धमकी देने का आरोप लगाया। प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जगजीपुर निवासी प्रमिला पुत्री महेंद्र ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा वर्ष 1997 में पट्टे की भूमि मेरे स्वर्गीय पिता महेंद्र को आवंटित की गई थी। मेरे पिता इस भूमि पर खेती एवं फूल लगाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। उनके स्वर्गवास होने के बाद पूरे परिवार का एकमात्र साहरा यह कृषि भूमि है। लेकिन कनखल क्षेत्र के कुछ भू-माफिया कब्जा कर मुझे व मेरे परिवार को धमकी देने का काम कर रहे हैं। प्रमिला ने कहा कि वह भू-माफिया मेरे एवं मेरे परिवार के साथ गाली गलौज, जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए परिवार को डरा धमका रहे है। दबंग भू-माफिया झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी भी लगातार दे रहे हैं। प्रमिला ने बताया कि वह कब्जा हटवाने के लिए दर-दर भटक रही है। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगा चुकी हूं। प्रमिला ने परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की। प्रमिला ने...

उत्तराखंड PCS मुख्य परीक्षा की डेट घोषित, देखें पूरा परीक्षा कार्यक्रम

Image
देहरादून। उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा (लिखित प्रकृति)-2024 16 नवम्बर, 2024 (शनिवार) से 19 नवम्बर, 2024 (मंगलवार) तक उत्तराखण्ड के हरिद्वार एवं हल्द्वानी नगर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में होगी। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। देहरादून। उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा (लिखित प्रकृति)-2024 16 नवम्बर, 2024 (शनिवार) से 19 नवम्बर, 2024 (मंगलवार) तक उत्तराखण्ड के हरिद्वार एवं हल्द्वानी नगर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में होगी। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

*💥स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, साध्वी भगवती सरस्वती जी एवं माधवी लता जी ने गंगा जी के प्रति जागरूकता एवं आरती कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन**🌸परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे और अर्थ गंगा के संयुक्त तत्वाधान में परमार्थ निकेतन में तीन दिवसीय गंगा जागरूकता एवं आरती कार्यशाला का शुभारम्भ**💐उत्तराखंड़, उत्तरप्रदेश और बिहार के 10 से अधिक घाटों के 26 पंडितों ने किया सहभाग* *✨परमार्थ निकेतन और नमामि गंगे के प्रशिक्षकों द्वारा तैयार प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से गंगा तट पर स्थित भारत के पांच राज्यों के घाटों पर आरती करने वाले पंडितों को आस्था के साथ गंगा जी स्वच्छता के प्रति जागरूकता, प्रेरणा, प्रोत्साहन और सक्रियता जगाने के साथ उन्हें जिम्मेदार बनाने हेतु प्रशिक्षण**🌸भारत की सभ्यता व संस्कृति, आस्था व आध्यात्मिकता, विरासत व विकास का प्रतीक माँ गंगा**💐हमें गंगा जी के पैरोकार, पहरेदार व पत्रकार बनना होगा**🙏🏻स्वामी चिदानन्द सरस्वती*

Image
ऋषिकेश, 21 नवम्बर। परमार्थ निकेतन में आयोजित गंगा जी के प्रति जागरूकता एवं आरती कार्यशाला एक अनूठा और अभिनव प्रयास है जिसके माध्यम से गंगा जी के तटों पर स्थित भारत के पांच राज्यों के घाटों पर आरती करने वाले पंडितों को परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे और अर्थ गंगा के संयुक्त तत्वाधान में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाता है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, साध्वी भगवती सरस्वती जी एवं माधवी लता जी ने गंगा जी के प्रति जागरूकता एवं आरती कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि हमें गंगा जी के पैरोकार, पहरेदार व पत्रकार बनना होगा। गंगा जी की पवित्रता और संरक्षण के लिए समाज के हर वर्ग को सहयोग करना होगा। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम गंगा जी की स्वच्छता और संरक्षण के लिए मिलकर कार्य करें। गंगा केवल एक नदी नहीं है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर है। गंगा की पवित्रता, निर्मलता व अविरलता को बनाये रखना हमारे समाज की जिम्मेदारी है। गंगा जी को स्वच्छ रखना केवल सरक...

*बीएचईएल द्वारा हेतमपुर गांव में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

Image
हरिद्वार, 21 अक्टूबर: केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार बीएचईएल हरिद्वार में, 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है । इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह की विषय वस्तु है “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि”। इस उपलक्ष्य में ग्रामीण क्षेत्र में भ्रष्टाचार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, बहादराबाद ब्लॉक के अंतर्गत  हेतमपुर गांव में, एक सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया     गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा के साथ किया गया, जिसमें उपस्थित ग्रामीणों ने सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध रहकर, भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष में साथ देने का प्रण किया । बीएचईएल अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को सतर्कता आयोग की इस मुहिम की जानकारी देने के साथ – साथ, उन्हें भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में जनमानस की सहभागिता के महत्व से भी परिचित कराया गया ।  कार्यक्रम में बीएचईएल की ओर से अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री आर. के. श्रीवास्तव तथा सतर्कता एवं सीएसआर विभाग के प्रतिनिधियों ने...

आत्मनिर्भर देश निर्माण की रीड है नई पीढ़ी-सुनील सेठी।

Image
हरिद्वार...ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का  समापन श्री योग अनुभव आश्रम खड़खड़ी हरिद्वार में सम्पन्न हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष समाजसेवी सुनील सेठी एवं योग अनुभव महाराज श्री विश्वास पूरी फाइनल जीत पर बच्चो को एवं सभी प्रदेशों से आए कोच को मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।जिसमे मुख्य रूप से फाइनल विजेता किरण भिवानी हरियाणा से एवं सत्यप्रकाश रोहतक से जीते जिन्हें 11000 नगद इनाम के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई एवं अन्य टीमों से गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालो में सीमा, रीना, गीता, सिद्धार्थ,अर्जुन, विकास, जतिन ,अश्वनी एवं सिल्वर मैडल पाने वालो में गौरव, हिमांशु, यशवीर वा ब्राज मैडल में रूपेश मयंक प्रीतम विवेक सम्मानित किए गए। साथ ही सभी प्रदेशों से आए कोच को भी सुनील सेठी एवं विश्वास पूरी द्वारा सम्मानित किया गया ।मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने इस अवसर पर आयोजक मंडल को सुंदर आयोजन जो बच्चो को आत्निर्भर बनाकर आत्मरक्षा एवं निर्बल रक्षा का गुण सिखाते है बधाई देते हुए सुंदर आयोजन की शुभकामनाए प्रदान करते हुए कहा कि आज के युग में ज...

प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न।**नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का नहीं मिल पा रहा है संरक्षण: संजय चोपड़ा

Image
*हरिद्वार,* फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन के प्रांगण में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष राजकुमार ने किया बैठक में निर्णय लिया गया आगामी 23 अक्टूबर को हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में चिन्हित वेंडिंग जोन व स्थापित किए गए चार वेंडिंग जोन की मूलभूत सुविधाओं के साथ नगर निगम का घेराव कर अपनी पांच सूत्रीय मांगों को दोहराया जाएगा।  इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से नगर निगम क्षेत्र में रेडी पटरी लगाकर अपने परिवार की जीविका का संचालन कर रहे रेडी पटरी के लघु व्यापारियोंको केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है जो की चिंता का विषय है। उन्होंने कहा नगर आयुक्त महोदय द्वारा फेरी समिति की बैठक बुलाकर शीघ्र ही उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिन...

बहादराबाद स्थित रघुनाथ रेजीडेंसी में फ्लैट ओनर्स एसोसिएशन के चुनाव उपननिबंधक हरिद्वार द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारियो के नेतृत्व में संपन्न

Image
हरिद्वार... बहादराबाद स्थित रघुनाथ रेजीडेंसी में लंबे समय से लंबित चल रहे फ्लैट ओनर्स एसोसिएशन के चुनाव उपननिबंधक हरिद्वार द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारियो के नेतृत्व में संपन्न कराये गये! चुनाव की विशेष बात यह रही की कार्यकारणी में सभी पदाधिकारी और सदस्य निर्विरोध चुने गये! अध्यक्ष पद पर श्री प्रदीप मलिक, सचिव पद पर श्री अशोक चौधरी, सयुक्त सचिव पद पर श्रीमती मोनिका, कोषाध्यक्ष पद पर श्री राजन कपूर एवं पांचो ब्लॉक के सदस्यों को मुख्य चुनाव अधिकारी श्री राहुल अग्रवाल एवं सहायक चुनाव अधिकारी श्री रजनीश गुप्ता ने प्रमाण पत्र प्रदान किये!

##विश्व हिंदू परिषद्, सेवा विभाग द्वारा मेहंदी कला विकास केंद्र का शुभारंभ

Image
**हरिद्वार:** विश्व हिंदू परिषद् ,सेवा विभाग द्वारा आज किशोरी विकास केंद्र के तत्वावधान में करवा चौथ के पावन पर्व पर मेहंदी कला विकास केंद्र का शुभारंभ किया गया। यह केंद्र शिवालिक नगर में स्थित है और यहां स्थानीय महिलाओं को बेहद कम कीमत पर मेहंदी लगाने की सुविधा प्रदान की जा रही है।  इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे हुआ। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा, राष्ट्रीय श्री राम सेवा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनी सिंह, हिंदू विभाग संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद अमित कुमार, जिला अध्यक्ष विष्णु प्रसाद, बलराम कपूर, जिला सेवा प्रमुख रवि चौहान, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अरुण गुप्ता, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रवि भूषण जोशी, जिला सेवा टोली सदस्य एडवोकेट सीमा ठाकुर, मंजू बालियां, वीरेंद्र राघव, सतीश नामदेव प्रेमी जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था जिला सेवा टोली सदस्य कमलेश कुमार ने की और सौरभ सक्सेना ने अन्य व्यवस्थाओं में भरपूर सहयोग दिया। पूरे दिन हरिद्वार के गणमान्य नागरिकों का इस कार्यक्रम में आग...