41वां राष्ट्रीय युवा दिवस रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम में धूमधाम से मनाया गया…

कनखल। शनिवार को रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम, कनखल में 41वां राष्ट्रीय युवा दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और स्वामी विवेकानंद के जीवन पर वक्तव्य दिए। कार्यक्रम की शुरुआत मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुई।वाग्मिता प्रतियोगिता के विजेता अनिरुद्ध ने संस्कृत में स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण को प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। वहीं, डिबेट प्रतियोगिता के विजेता ईशान त्रिपाठी ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों पर अपना पक्ष रखा।गौरतलब है कि इन विजेताओं ने एक माह पूर्व आयोजित 14 स्कूलों और 400 बच्चों की क्विज, डिबेट और वाक्पटुता प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर यह उपलब्धि हासिल की थी।गायत्री विद्यापीठ के छात्रों ने नृत्य नाटिका के रूप में विष्णु स्तुति प्रस्तुत की, जो दर्शकों को बेहद पसंद आई। डीपीएस दौलतपुर की छात्राओं आयुषी कन्है, रूचा अंशिका और वाणी तुरी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन पी. कृष्णमूर्ति अय्यर और ब्रह्मचारी योगात्म चैतन्य ने किया।

मुख्य अतिथि और वक्ताओं का संदेशकार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआईटी प्रोफेसर जितिन सिंगला ने जॉन डी. रॉकफेलर और जेआरडी टाटा के जीवन पर प्रकाश डाला, जिन पर स्वामी विवेकानंद का गहरा प्रभाव पड़ा। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार युवाओं को प्रेरित करने में आज भी प्रासंगिक हैं। विशिष्ट अतिथि राज के. अरोड़ा ने सफलता के मूल मंत्र बताए, जबकि अंकित नारंग ने छात्रों को करियर निर्माण के लिए उपयोगी टिप्स दिए।

पुरस्कार वितरण और आयोजन का उद्देश्य

कार्यक्रम के अंत में रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी दयामूर्त्यानंद ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को युवाओं तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं को देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया।विजेताओं में डीएवी पब्लिक स्कूल, आचार्यकुलम, गुरु राम राय पब्लिक स्कूल और डीपीएस दौलतपुर के छात्र शामिल रहे। इन्हें स्वामी विवेकानंद साहित्य, मोमेंटो, स्कूल बैग और कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, 14 स्कूलों के प्रिंसिपल और कोऑर्डिनेटर्स को भी सम्मानित किया गया।

आयोजन में उपस्थित गणमान्य

इस कार्यक्रम में विकास गोयल, नीरज कुमार, सुधांशु अग्रवाल, प्रदीप चौधरी, डॉ. समरजीत चौधरी, डॉ. नवीन अग्रोही, मिनी योहानन, गोकुल सिंह, ईशित्वा और अमरजीत सचदेवा समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

उत्तराखंड में 7 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान को अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल बनाया गया

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत