नई सोच का दीपक जलायेंगे हरिद्वार में विकास की गंगा बहायेंगे ---- दीपक राज
हरिद्वार 10 जनवरी 2025बैरागी कैंप तथा कनखल क्षेत्र के वार्ड नंबर 30 के युवा जुझारू कर्मठ पार्षद उम्मीदवार पद के उम्मीदवार के दीपक राज( सोनू लाला )की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री रवि बहादुर ने कहा श्री दीपक राज आपके सपनों और उमंगों को पूरा कर आपके क्षेत्र का विकास करेंगे आपके मन के मुताबिक आपके क्षेत्र का विकास करेंगे आपके क्षेत्र में रोजगार के नये आयाम जुड़ेंगे गली गली मोहल्ले मोहल्ले क्षेत्र का विकास होगा इस अवसर पर श्रीमती संतोष चौहान श्री प्रदीप चौधरी पूर्व दर्जा राज्य मंत्री संजय पालीवाल श्रीमती सुमन श्रीमती लता जोशी श्री गजेंद्र पूर्व पार्षद अमन शर्मा सहित भारी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसियों ने प्रत्याशी की जीत का शंखनाद किया इस अवसर पर बोलते हुए कांग्रेस की मेयर पद की उम्मीदवार श्रीमती अमरेश देवी बालियांन ने कहा जनता इस बार नशा खोरी भय तथा भ्रष्टाचार करने वालों को मुंहतोड़ जवाब वोट के रूप में देगी मेयर पद पर तथा पार्षदों के रूप में कांग्रेस के प्रत्याशी जनता के बीच से चुनकर नगर निगम में पहुंचेंगे तथा जनता की कसौटियों तथा उम्मीद पर खरे उतरेंगे l