लाखों भक्तों के कष्ट हरने वाले उन्हें सत्य की राह दिखाने वाले सच्चे पथ दर्शक संत थे अलवर वाले बाबा बोले महंत श्री श्यामसुंदर दास महाराज हरिद्वार
हरिद्वार श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम मे पंडित राम गोपाल शर्मा श्री अलवर वाले बाबा का जन्म जन्मदिन ब्राह्मणों द्वारा वेद पाठ यज्ञ अनुष्ठान के साथ बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 27 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर 2024 को अलवर वाले बाबा के पैतृक धाम भूगोर अलवर से ध्वजा पद यात्रा हनुमान शिव मंदिर संभापुर दिल्ली पहुंचेगी तत्पश्चात विशाल शोभायात्रा नगर के बीचो-बीच निकल जाएगी जिसमें जगतगुरु शंकराचार्य परम पूज्य श्री श्री राज राजेश्वरानंद महाराज सहित अनेकों संत महापुरुष विद्वतजन उपस्थित रहेंगे श्री श्याम वैकुंठ धाम में इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के परम विभूषित श्री महंत 1008 श्यामसुंदर दास महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम गोपाल शर्मा अलवर वाले बाबा महाराज इस संसार को भक्ति मार्ग से भगवान श्री हरि के चरणों में शरणागत करने वाले परम तपस्वी विद्वान संत थे उनका तपोबल आज भी श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर तथा सभापुर दिल्ली दरबार व अन्य स्थानों में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है भक्त अपने दुख दर्द कष्ट संकट दूर करने की अर्जी बाबा जी के च...