Posts

लाखों भक्तों के कष्ट हरने वाले उन्हें सत्य की राह दिखाने वाले सच्चे पथ दर्शक संत थे अलवर वाले बाबा बोले महंत श्री श्यामसुंदर दास महाराज हरिद्वार

Image
हरिद्वार श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम मे पंडित राम गोपाल शर्मा श्री अलवर वाले बाबा  का जन्म जन्मदिन ब्राह्मणों द्वारा वेद पाठ यज्ञ अनुष्ठान के साथ बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 27 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर 2024 को अलवर वाले बाबा के पैतृक धाम भूगोर अलवर से ध्वजा पद  यात्रा हनुमान शिव मंदिर संभापुर दिल्ली पहुंचेगी तत्पश्चात विशाल शोभायात्रा नगर के बीचो-बीच निकल जाएगी जिसमें जगतगुरु शंकराचार्य परम पूज्य श्री श्री राज राजेश्वरानंद महाराज सहित अनेकों संत महापुरुष विद्वतजन उपस्थित रहेंगे श्री श्याम वैकुंठ धाम में इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के परम विभूषित श्री महंत 1008 श्यामसुंदर दास महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम गोपाल शर्मा अलवर वाले बाबा  महाराज इस संसार को भक्ति मार्ग से भगवान श्री हरि के चरणों में शरणागत करने वाले परम तपस्वी विद्वान संत थे उनका तपोबल आज भी श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर तथा सभापुर दिल्ली दरबार व अन्य स्थानों में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है भक्त अपने दुख दर्द कष्ट संकट दूर करने की  अर्जी बाबा जी के च...

परम पूज्य गुरुदेव सतगुरु देव गोपाल बाबा स्वामी महावीर दास परमहंस जी महाराज की 15वीं पावन पुण्यतिथि

Image
हरिद्वार 22 दिसंबर 2024 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द) भूपतवाला स्थित राम कुटी गोपाल बाबा ट्रस्ट के परम पूज्य गुरुदेव सतगुरु देव गोपाल बाबा स्वामी महावीर दास परमहंस जी महाराज की 15वीं पावन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच मनाई गई इस अवसर पर बोलते हुए महंत नारायण दास पटवारी महाराज ने कहा वे लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें गुरुजनों का सानिध्य प्राप्त होता है इस अवसर पर बोलते हुए राम कुटी के महंत व्यवस्थापक दिनेश चंद वैष्णव दास महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव इस पृथ्वी लोक पर साक्षात ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे उनके ज्ञान का प्रताप आज भी भक्तजनों  के बीच व कुटिया में मौजूद है वंदनीय गुरुदेव साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे उन्होंने जगत को कल्याण की राह दिखाई इस अवसर पर महामंडलेश्वर अनंतानन्द महाराज महामंडलेश्वर  चिद विलासानन्द महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत रघुवीर दास महाराज बाबा हठयोगी महाराज श्री दिनेश चंद थपलियाल वैष्णो दास महाराज महंत कृष्ण मुरारी दास महाराज महंत रवि देव महाराज महंत दिनेश दास महाराज कोतव...

उत्तराखंड में 7 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान को अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल बनाया गया

Image
देहरादून। शासन ने आज फिर पीसीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया। हाल ही में बनाए गए हरिद्वार के अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयवर्धन शर्मा को एडीएम चंपावत की जिम्मेदारी दी गई। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल बनाया गया है। देखिए सभी अधिकारियों की लिस्ट ….

श्री सदगुरु कबीर स्नान घाट हरिद्वार के जगह का हुआ आवंटन

Image
हरिद्वार – हरिद्वार स्थित एक नंबर घाट के बगल में सिंचाई विभाग उत्तराखंड सरकार के द्वारा सद्गुरु कबीर स्नान घाट के निर्माण हेतु जगह आवंटन किया गया इस अवसर पर सद्गुरु कबीर मिशन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य महंत श्री ब्रजेश मुनि महाराज जी एंव कबीर भगवान धाम आश्रम भूपत वाला के स्वामी जितावानंदजी, अहमदाबाद गुजरात कबीर आश्रम के मंहत श्री ऋषिकेश दास जी मंहत श्री प्रकाश नंद जी के सानिध्य में सद्गुरु कबीर स्नान घाट की जगह पर बोर्ड लगाए गए। इस अवसर पर आचार्य महंत श्री ब्रजेश मुनि महाराज जी ने कहा कि सद्गुरु कबीर साहिब ने संसार के मानवों को जातिवाद, छूआछूत, अन्धविश्वास, – आडम्बर से मुक्त रहने और अहिंसा, सत्य, क्षमा, धैर्य, संतोष, विवेक, – वैराग्य, विवादरहित जीवन जीवन का मार्ग दिखाया और मानवधर्म का महान उपदेश दिया है। आज भी कबीरपंथी विश्व समुदाय द्वारा सद्‌गुरू कबीर साहेब के जीवनदर्शन का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। हरिद्वार में भी कबीर भगवान धाम आश्रम भूपतवाला कबीरपंथ के धर्म का अलख जगा रहा है। जहाँ विश्व भर के कबीरपंथी संत गृहस्थों का आगमन होता है, इसलिए यहाँ पर विभिन्न धर्म सं...

विश्व हिंदू परिषद द्वारा वात्सल्य वाटिका के तत्वाधान में ग्राम खेलड़ी मे संस्कार शाला का शुभारंभ

Image
हरिद्वार...विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग के द्वारा संचालित वात्सल्य वाटिका के तत्वाधान में ग्राम खेलड़ी मैं संस्कार शाला का शुभारंभ किया गया संस्कार शाला का शुभारंभ अनिल भारतीय प्रांत सेवा प्रमुख जिला टोली सदस्य अनुराधा चौहान व वात्सल्यवाटिका की उप-प्रधानाचार्य रजनी राणा के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय ने हिंदू धर्म की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए हिंदू शक्ति को मजबूत करने पर बोल दिया उन्होंने बताया संस्कारशाला की यह बच्चे कल का नहीं आज के नागरिक हैं संस्कार विहीन मनुष्य पशु समान है उन्होंने भारतवर्ष के अनेकों नाम का उल्लेख करते हुए अपने महापुरुषों से जोड़ा संस्कारशाला महापुरुषों के जीवन पर आधारित व्यवस्था के आधार पर चलेगी संस्कारशाला में शारीरिक ,मानसिक, बौद्धिक और शैक्षिक सभी प्रकार के उपक्रम चलाए जाएंगे संस्कारशाला के माध्यम से बस्ती में निरंतर संपर्क किया जाएगा और हिंदू शक्ति के मजबूत करने पर बोल दिया जाएगा रजनी राणा ने आचार पद्धति सरस्वती वंदना, संस्कारशाला गीत पुष्पांजलि मंत्र आदि का अभ्यास कराया अनुराधा चौहान ने बताया की अच्छे ...

समाजवादी पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम जिलाधिकारी को सौंपा....

Image
 हरिद्वार... जिला कलेक्ट्रेट पर समाजवादी पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के बारे में अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित किया रोशनाबाद अम्बेडकर चौराहे पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर ज्ञापन जिलाधिकारी जी को दिया समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर यादव जिलाध्यक्ष साजिद अंसारी जी प्रदेश उपाध्यक्ष  डॉ राजेन्द्र पराशर प्रदेश महासचिव समीर आलम महानगर अध्यक्ष लव दत्ता श्रवण शंखधर लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  प्रदेश  सचिव सोनी सिंह  मौसम अली नईम अब्बासी प्रदेश सचिव राव धन्नू  राष्ट्रीय सचिव अम्बेडकर वाहिनी महेंद्र यादव प्रदेश अध्यक्ष श्रम सभा रईस अहमद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता ने भेजा दोनों अखाड़ा परिषद अध्यक्षों को नोटिस सर्वसम्मति से तेरह अखाड़ो का चुनाव कराकर नई अखाड़ा परिषद के गठन की मांग की

Image
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने वर्तमान में संचालित दोनों अखाड़ा परिषद के अध्यक्षों को नोटिस भेज कर सभी तेरह अखाड़े के मध्य समन्वय बनाने की मांग की है। श्रवणनाथ नगर स्थित रामानंद आश्रम में प्रेस के माध्यम से बाबा हठयोगी ने कहा कि वर्तमान में अखाड़ा परिषद दो फाड़ हो रखी है। दोनों अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमंहत रवींद्र पुरी (महानिर्वाणी) एवं श्रीमहंत रवींद्र पुरी (निरंजनी) को एकजुट होकर प्रयागराज महाकुंभ को सफल बनाने के लिए सभी तेरह  अखाड़ो की बैठक बुलाकर विधिवत रूप से चुनाव कराकर नई अखाड़ा परिषद का गठन करना चाहिए। जिससे कि शासन प्रशासन से समन्वय बनाकर सभी संतो को कुंभ मेले के दौरान सुविधा प्राप्त हो सके और कुंभ मेला से सकुशल संपन्न हो। उन्होंने नोटिस के माध्यम से दोनों अध्यक्षों को पंद्रह दिन के भीतर करवाई का आग्रह किया है और बताया है कि यदि दोनों संतों की तरफ से कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह न्यायालय के माध्यम से कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रयागराज में प्रशासन के साथ बैठक के दौरान संतों के बी...

प्रयागराज कुंभ मेले मे निरंजनी अखाड़े की जमात को अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने किया रवाना…

Image
हरिद्वार।  तपो निधि श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के रमता पंचों की जमात शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी ने जय गंगा मैया के उद्घोष के साथ रेलवे स्टेशन से जमात को प्रयागराज रवाना किया। ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा के रूप में अखाड़े से प्रयागराज रवाना होने से पूर्व जमात में शामिल संतो महतों ने मां गंगा और अखाड़े के इष्टदेव भगवान कार्तिकेय की पूजा अर्चना कर प्रयागराज कुंभ मेला सकुशल संपन्न होने की कामना की। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि समुद्र मंथन में निकले अमृत कलश से पृथ्वी पर चार स्थानों हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन में अमृत की बूंदे गिरी थी। इन चारों स्थानों पर बारी-बारी से कुंभ मेले का आयोजन होता है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि महाकुंभ मेला अखाड़ों का सबसे बड़ा पर्व है। सभी तेरह अखाड़े महाकुंभ में शामिल होते हैं। महाकुंभ में लगने वाले अखाड़ों के शिविरों से प्रसा...

व्यापारियों के हित में व्यापार नीति आयोग का गठन करे राज्य सरकार- सुनील सेठी

Image
हरिद्वार...महानगर व्यापार मंडल ने बैठक कर मुख्यमंत्री से की व्यापार नीति आयोग गठन की मांग। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने भविष्य में व्यापारियों के हित के लिए व्यापार नीति आयोग के गठन की मांग उठाई जिसे जल्द व्यापक स्तर पर प्रदेश के व्यापारियों के सहयोग से प्रदेश के व्यापारियों के हित में मुख्यमंत्री से मिल उनके सामने 21 सूत्रीय मांग पत्र रखने की बात की। सुनील सेठी ने कहा कि भविष्य की योजनाओं नीतियों को देखते हुए व्यापारियों के लिए एक आकस्मिक अतिरिक्त व्यापार बीमा राशि का प्रावधान होना चाहिए जिससे व्यापार प्रभावित होने पर उसके पारिवारिक पोषण की उसे मदद मिल सके। आकस्मिक घटना पर व्यापारियों के लिए राहत पेकेज की व्यवस्था हो जिससे वो अपने परिवार का पालन पोषण में असमर्थ न हो। विभिन्न टैक्स देकर सरकार में विशेष योगदान देने वाले व्यापारी के लिए सरकार को विशेष सुविधाएं देनी चाहिए जिससे वो भी विषम परिस्थितियों में अपना परिवार पाल सके व्यापारी के लिए पेंशन की सुविधाएं मिले सरकार को कुछ बेहतर व्यापारियों के लिए योजनाएं लानी चाहिए। वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल ने कहा कि...

सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सहित करोड़ों की योजनाओं का सीएम धामी ने किया लोकार्पण

Image
हरिद्वार।  धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे सीएम सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित 20 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सहित कुल 54 करोड़ 31 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया।गाड़ी वाले उन सब का कारोबार बंद हो जाता था। अब शीतकाल में भी यात्रा अनवरत रूप से चलती रहे इसके लिए अब हमने शीतकालीन यात्रा शुरू की जिससे यात्रा अब 12 महीने चलेगी और उसका मुख्य द्वार हमारा हरिद्वार होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली संसद की घटना पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस लोग लोकतांत्रिक तरीके से काम नहीं कर पा रही है, इसलिए इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिसकी वो निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है। हरियाणा का चुनाव हो या महाराष्ट्र का चुनाव हो, जनता उन्हें पूरी तरह से नकार चुकी है। जिससे बौखलाकर विपक्ष इस तरह का कार्य कर रहा है। यूसीसी पर बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह भाजपा का संकल्प है, हमने 2022 के आम चुनाव में जनता से वादा किया था और अब 2025 के जनवरी में उत्तराखंड में यूसीसी लागू हो जाए...