Posts

Showing posts from June, 2024

संत सेवा और यज्ञ अनुष्ठान से ईश्वर की कृपा बरसती है -- स्वामी चेतनानन्द गिरी महाराज

Image
संत सेवा और यज्ञ अनुष्ठान से ईश्वर की कृपा बरसती है स्वामी चेतनानन्द गिरी महाराज हरिद्वार.. 1जुलाई..भूपतवाला स्थित श्री पंच  दसनाम आह्वान अखाड़े मे अपने श्री मुख  भक्तजनों के बीच  उद्गार व्यक्त करते हुए अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री महंत परम पूज्य स्वामी  चेतनानन्द गिरी जी महाराज ने कहा संत सेवा और यज्ञ अनुष्ठान करने से घर में सुख शांति समृद्धि की वर्षा होती है ईश्वर की कृपा बरसती है तथा  मनुष्य जीवन सुख शांति समृद्धि से परिपूर्ण होता है

संत समाज ने दी ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी को श्रद्धांजलि...त्याग तपस्या और सेवा की प्रतिमूर्ति थे ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी-प्रेमचंद्र अग्रवालगुरू ही परमात्मा का दूसरा स्वरूप हैं -स्वामी अवधेशानंद गिरी

Image
संत समाज ने दी ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी को श्रद्धांजलि त्याग तपस्या और सेवा की प्रतिमूर्ति थे ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी-प्रेमचंद्र अग्रवाल गुरू ही परमात्मा का दूसरा स्वरूप हैं -स्वामी अवधेशानंद गिरी हरिद्वार, 30 जून। भारत माता मंदिर के संस्थापक ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज की पांचवी पुण्यतिथी पर सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भारत माता जनहित ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित श्रद्धांजलि को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी त्याग, तपस्या और सेवा की साक्षात की प्रतिमूर्ति थे। भारतीय धर्म संस्कृति की पताका को पूरे विश्व में फहराने में उनका अतुलनीय योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानव कल्याण में योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। उनकी कृपा और आशीर्वाद से ही वे आज इस मुकाम तक प...

नए कानूनों के सम्बन्ध में कनखल पुलिस ने लोगों को किया जागरूक**नुक्कड़ सभाओ के जरिए लोगों को नए कानून के संबंध में दी जा रही है जानकारी*

Image
नए कानूनों के सम्बन्ध में कनखल पुलिस ने लोगों को किया जागरूक* *नुक्कड़ सभाओ के जरिए लोगों को नए कानून के संबंध में दी जा रही है जानकारी*         हरिद्वार.. कनखल  श्रीमान SSP हरिद्वार महोदय के आदेश अनुसार नये कानूनो के सम्बन्ध में आम जनता को जागरूक करने व जन जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 30.06.2024 को थाना कनखल क्षेत्रांतर्गत बजरीवाला, ग्राम अजीतपुर , भगवतीपुरम  में नये कानूनो के सम्बन्ध में आम जनता को जागरूक करते हुए अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए, पूर्व से प्रचलित तीन कानून  भारतीय दण्ड संहिता, भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम में बदलाव कर नये कानून बनाये गये हैं । जिसमें भारतीय दण्ड संहिता को बदलकर भारतीय न्याय संहिता, भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता को बदलकर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, तथा भारतीय साक्ष्य अधियनियम 1872  को भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 कर दिया गया है ।      ...

भाजपा पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांके पूर्व महापौर पति: विकास तिवारी

Image
 हरिद्वार में बरसाती पानी आने से राजनीतिक माहौल गरमाया...                               हरिद्वार सिटी न्यूज़ चैनल  (इन्द्र कुमार शर्मा )..हरिद्वार। पहाड़ में हो रही बारिश ने हरिद्वार धर्मनगरी की राजनीति का माहौल गरमा दिया है। वहीं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने प्रेस को जारी बयान में कहा की पूर्व मेयरपति अशोक शर्मा पहले यह बताए कि 5 साल उन्होंने अपने कार्यकाल में हरिद्वार नगर निगम को रसातल में क्यों पहुंचाया, उनके कार्यकाल में हरिद्वार में होर्डिंग घोटाला, भूमिगत जिओ केबल घोटाला, फूल फरोशी घोटाला जैसे घोटाले हुए हैं। उन्होंने कहा की आज जब भाजपा के जनप्रतिनिधि और उनके पदाधिकारी जल भराव को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं तो उनसे यह हजम नहीं हो रहा है। तिवारी ने कहा की उनके कार्यकाल में शहर में नालों की क्या स्थिति थी, यह किसी से छुपा हुआ नहीं है इस बार जितनी सफाई बरसात आने से पूर्व हरिद्वार शहर में नालों की सफाई हुई है, उतनी पिछले 5 सालों...

आईसीएआई की हरिद्वार शाखा द्वारा सीए रन विकसित भारत के लिए किया गया आयोजन

Image
हरिद्वार आईसीएआई की हरिद्वार शाखा द्वारा आयोजित किये जा रहे सीए सप्ताह के छठे दिन शाखा द्वारा सीए रन विकसित भारत के लिए का आयोजन किया गया| जिसमे50 से अधिक सीए व उनके परिवार व छात्रों ने भाग लिया | ऋषिकुल ग्राउंड से रन शुरू होकर चंद्राचार्य चौक तक और वहा से वापिस ऋषिकुल तक की गई| आईसीएआई की हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष सीए गिरीश मोहन ने बताया की आईसीएआई द्वारा हमारी प्रतिबद्धता और सक्रिय भागिदारी को प्रदर्शित करने के लिए 30 जून 2024 रविवार को “सीए रन विकसित भारत के लिए” थीम के तहत 5 क्षेत्रीय परिषदें और 176 शाखाएँ मे एक एकीकृत राष्ट्रीय दौड़ आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसका उदेश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस 2024 के आईसीएआई के 75 वे वर्ष के उत्सव को एकीकृत तरिके से मनाना है इस मेगा रन में भाग लेकर सदस्यो ने अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने 2027 तक भारत को एक विकसित देश बनाने की दिशा में पेशे की एकीकृत ताकत और योगदान को प्रदर्शित किया|इस अवसर पर सीए गिरीश मोहन, सीए प्रबोध जैन ,भगत सिंह, सीए हरि रतूड़ी, सीए योगेश दीवान,आशुतोष पांडे, सीए अनिल वर्मा, सीए अर्पित वर्मा, सीए अ...

हर की पौड़ी के निकट सुखी नदी मे बरसाती पानी के बहाव से पर गंगा में बह गई अनेक गाड़ियाँ

Image
हरिद्वार:- हर की पौड़ी पर गंगा में बह गई कीमती गाड़ियाँ   JUN 29, 2024 हरिद्वार:  उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। बारिश के बीच कई गाड़ियां गंगा में बहकर हरकी पौड़ी तक पहुंच गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सात गाड़ियां किसी पार्किंग में खड़ी होंगी जहां से गाड़ियां बहकर हरकी पौड़ी पहुंची है। हरकी पौड़ी में बहकर आई गाड़ियों को देख स्थानीय तैराक इन गाड़ियों की छत पर बैठ गए। इस दौरान युवकों ने खूब मस्ती की। हालांकि उन्होंने ही अपने प्रयास से उन वाहनों को नदी के घाट की तरफ रुख किया, जिसके बाद गाड़ियों को निकाला जा सका। एक कार पुल में आकर फंस गई, बारिश के बीच ही लोग भारी संख्या में गाड़ी को देखने के लिए जुट गए।उत्तरी हरिद्वार में दोपहर तीन बजे के बाद हुई बारिश में सड़के हुई जलमग्नलोगों के घरों में घुसा बारिश का पानी लोगों का हुआ बड़ा नुकसान साथ ही खड़खड़ी शमशान घाट के पास सुखी नदी में बारिश का पानी आने से कई खड़ी कारें गंगा में बह गई l

*☘️अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस**✨उष्णकटिबंधीय क्षेत्र दुनिया के कुल सतही क्षेत्र का 40 प्रतिशत हिस्सा हैं जो कि दुनिया की लगभग 80 प्रतिशत जैव विविधता का घर हैं**💦भयानक गर्मी के देखते हुये स्वामी जी ने पौधों के रोपण व संरक्षण का दिया संदेश**💥राजस्थान की धरती से आयी उच्च न्यायालय की उच्चन्याधीश से राजस्थान की धरती पर पौधा रोपण के विषय में हुई विशेष चर्चा**☘️अब केवल पैसों की पेनल्टी नहीं पौधों के रोपण व संरक्षण की भी पेनल्टी**☘️पौधों के रोपण व संरक्षण पर मिले पैरोल का रखा प्रस्ताव**✨शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के लिये पौधा रोपण अत्यंत आवश्यक**स्वामी चिदानन्द सरस्वती*

Image
ऋषिकेश, 29 जुन। अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों की असाधारण विविधता का उत्सव है, परन्तु वर्तमान समय में ये क्षेत्र जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई, बढ़ते शहरीकरण और जनसांख्यिकीय परिवर्तन जैसी कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ी चुनौती है और इससे निपटना वर्तमान समय की बड़ी आवश्यकता भी है। हमारा सम्पूर्ण अस्तित्व प्रकृति पर निर्भर है। पेड़-पौधें हैं इसलिये हम हैं और हमारा अस्तित्व है। जंगलों के कटने, नदियों, जलस्रोतों के प्रदूषित होने से हम साँस लेने योग्य हवा आॅक्सीजन को खो रहे हैं। हम पेड़ों को खो रहे हैं जिससे मिट्टी, जल चक्र, जैव विविधता भी प्रभावित हो रही हैं। जिससे हमारा शारीरिक व मानसिक दोेनों स्वास्थ्य प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही हम हवा, जल और मृदा को प्रदूषित कर आने वाली पीढ़ियों को एक प्रदूषित धरा सौंप कर एक बड़ा अपराध कर रहे हैं।  वर्तमान पीढ़ी प्रकृति के प्रति अपनी संवेदनशीलता को खो रही हैं जिसके परिणाम स्वरूप हीट वेव्स आ रही है, मौसम गर्म हो रहा है, जलवायु पर...

*आईसीएआई की हरिद्वार शाखा द्वारा आयोजित खेल दिवस*

Image
*आईसीएआई की हरिद्वार शाखा द्वारा आयोजित  खेल दिवस* आईसीएआई की हरिद्वार शाखा द्वारा आयोजित किये जा रहे सीए  सप्ताह के पांचवें दिन खेल दिवस का आयोजन अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल में किया गया| अध्यक्ष गिरीश मोहन ने कहा कि सबके जीवन में खेल बहुत महत्वपूर्ण होते  है| खेल लोगों को स्वस्थ व मजबूत बनाये रखते है| जीवन के हर चरण में खेलने का महत्व महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि यह लोगों के व्यक्तिव को भी निखारता है | जब हम नियमित रूप से खेलो में भाग लेते है तो खेल हमारे अंगो को जागरूक और हमारे दिल को मजबूत रखते है। इसी श्रृंखला में आज के खेल दिवस कार्यक्रम में बैडमिंटन का मैच रखा गया। जिसमे सीए सदस्यों  ने बैडमिंटन खेलकर अपनी प्रतिभा दिखायी | बैडमिंटन के फाइनल मैच में सीए अभिनव गुप्ता प्रथम स्थान पर रहे व सीए सौरभ अग्रवाल द्वितीय स्थान पर| इस मैच में कुल 13 सीए प्रतिभागियों ने भाग लिया| सीए सौरभ अग्रवाल, सीए आशीष गुप्ता, सीए अभिनव गुप्ता, सीए शिवम तनेजा, सीए करण ध्यानी, सीए कृति ध्यानी, सीए ऋषभ अग्रवाल, सीए अदिति सिंगल, खुशी कटारिया, राधा बल्लभ अग्रवाल, शाश्वत मित्तल, मयं...