सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सहित करोड़ों की योजनाओं का सीएम धामी ने किया लोकार्पण

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे सीएम सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की विकासप्राधिकरण द्वारा निर्मित 20 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सहित कुल 54 करोड़ 31 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया।गाड़ी वाले उन सब का कारोबार बंद हो जाता था। अब शीतकाल में भी यात्रा अनवरत रूप से चलती रहे इसके लिए अब हमने शीतकालीन यात्रा शुरू की जिससे यात्रा अब 12 महीने चलेगी और उसका मुख्य द्वार हमारा हरिद्वार होगा।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली संसद की घटना पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस लोग लोकतांत्रिक तरीके से काम नहीं कर पा रही है, इसलिए इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिसकी वो निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है। हरियाणा का चुनाव हो या महाराष्ट्र का चुनाव हो, जनता उन्हें पूरी तरह से नकार चुकी है। जिससे बौखलाकर विपक्ष इस तरह का कार्य कर रहा है। यूसीसी पर बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह भाजपा का संकल्प है, हमने 2022 के आम चुनाव में जनता से वादा किया था और अब 2025 के जनवरी में उत्तराखंड में यूसीसी लागू हो जाएगा। हरिद्वार जिले में विभिन्न मदों से नवनिर्मित कई योजनाओं का शिलान्यास आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इसमें मुख्य रूप से खनन न्यास निधि से बने सिटी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स समेत कुल 239 योजनाएं शामिल हैं।


कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, शहर विधायक मदन कौशिक, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा संदीप गोयल एवं जिलाधिकारी कामेंद्र सिंह एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह दोबाल, एमएनए वरुण चौधरी आदि कई अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत