हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए सिटी स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज करेंगे लोकार्पण, वीसी अंशुल सिंह ने किया निरीक्षण

हरिद्वारl हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के रूप में अंशुल सिंह के आने के बाद से भल्ला स्टेडियम व हरिद्वार में शहीद पार्क के साथ ही अनेक डेवलपमेंट कराए गएlजिसको लेकर विभाग के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ ही प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी उनकी प्रशंसा की गईlइस बाबत जब हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट अपने मैं ही बहुत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट हैl हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का अनोखा कदम हैlउन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभाएं बहुत है जिसके चलते फ्लावर के नीचे बच्चों के लिए स्पोर्ट्स जोन बनाए गए थे इसमें बास्केटबॉल बैडमिंटन कोर्ट बनाए गए थे भल्ला स्टेडियम के बाद अब स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाए गया हैlअब नए स्पोर्ट्स कंपलेक्स में पांच बैडमिंटन कोर्ट एक जिम और lawn tennis court क्रिकेट प्रैक्टिस पीच स्क्वॉश कोर्ट फुटसल कोर्ट बनाया गया हैl जिसका कल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोकार्पण करेंगेl उन्होंने कहा कि जितने भी स्पोर्ट्स हैं यहां पर रात को भी खेल सकते हैं lजब उनसे रुड़की के डेवलपमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रुड़की में हमने तहसील से लैंड लेकर बस स्टैंड के सामने हम बैडमिंटन कोर्ट बनाया है और नीचे हम कैफेटेरिया बना रहे हैंl लोगों के बैठने के लिए हमारा रुड़की में एक स्पॉट प्रोजेक्ट चल रहा है वह भी हमारा काफी बड़ा प्रोजेक्ट हैl तीन बैडमिंटन कोर्ट यहां पर बन रहे हैं वह हमारा एक ग्रीन प्रोजेक्ट भी हैlउन्होंने कहा कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण आसफ नगर में इमोशनल housing project लेकर आए हैं जिसमें खरीदार को वाटर फैसिलिटी इलेक्ट्रिसिटी फैसिलिटी, ड्रेनेज की प्रॉपर फैसिलिटी भी मिलेगीl
अवैध कॉलोनी के सवाल पर उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि किसी भी कॉलोनी में प्लाट खरीदने से पहले यह जानकारी हासिल कर ले कि वह कॉलोनी विभाग से एप्रूव्ड है या नहीं, और यदि विभाग से एप्रूव्ड कॉलोनी ना हो तो प्लाट खरीदने वाले खरीदार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ऐसा भी हो सकता है कि उनके निर्माण को ध्वस्त हो जाएl उसमें विभाग भी उनकी कोई मदद नहीं कर पाएगाl

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत