Posts

Showing posts from August, 2024

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ताबड़तोड़ कार्रवाई आठ निर्माण किया सील... टीपी नौटियाल, अधिशासी अभियंता

Image
हरिद्वार 31 अगस्त। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने आज सील अभियान के अन्तर्गत श्यामपुर क्षेत्र, नजीबाबाद रोड पर आठ बड़े निर्माणों को सील कर दिया है।         उल्लेखनीय है कि श्यामपुर क्षेत्र में गंगा के किनारे चल रहे अवैध निर्माण करने वालो को निर्माण रोकने का नोटिस दिया जा रहा था परंतु मौके पर अनाधिकृत निर्माण  नही रोका जा रहा था।      आज सील अभियान के अंतर्गत गुंजन पहाड़िया व चुग नाम के व्यक्ति द्वारा कॉटेज के  निर्माण को और सुरेश नाम के व्यक्ति द्वारा दुकान , साध्वी अर्चना एवं बैंकुठ धाम  द्वारा   किये जा रहे आश्रम निर्माण व अनिल गुप्ता, राज सिंह, एक अन्य व्यक्ति द्वारा किये जा रहे आवासीय निर्माण को सील कर दिया गया है।      अनाधिकृत निर्माण कर्ताओं को सख्त हिदायत दी गयी है कि सील को किसी भी दशा में क्षतिग्रस्त न करे और अनाधिकृत निर्माण करने की चेष्ठा न करें अन्यथा सील तोड़ने और निर्माण करने के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही करते हुए कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

गुरु अपने ज्ञान के माध्यम से भक्तों का मार्गदर्शन करतेहैं --पीर गणेश नाथ जी महाराज

हरिद्वार 31 अगस्त 2024 मायापुर शिव मूर्ति गली स्थित पीर प्रेमनाथ आश्रम हरिद्वार में वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच मनाया गया इस अवसर पर बोलते हुए पीर गणेश नाथ जी महाराज ने कहा संत महापुरुषों तथा गुरुजनों का सानिध्य बड़े ही भाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है गुरु अपने ज्ञान के माध्यम से भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें कल्याण की ओर ले जाते हैं इस पृथ्वी लोक पर धर्म कर्म पूजा पाठ हीमनुष्य के कल्याण का माध्यम है इस अवसर पर महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज महंत गंगादास उदासीन महाराज महंत गोविंद दास महाराज महंत मोहन सिंह महाराज महंत दामोदर दास महाराज महंत रवि देव महाराज स्वामी अरुण दास महाराज श्री खेमनाथ योगी जी महाराज स्वामी राजेश पुरी महाराज हिरल राज परमार विजय विक्की शर्मा कोतवाल श्याम गिरी महाराज कोतवाल रमेशानंद  सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तजन उपस्थित थे सभी ने आयोजित भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण कियाl