राम कथा का अमृत रसपान मनुष्य के जीवन के लिए सर्वोत्तम...महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास
हरिद्वार..15 मई श्री राम कथा के पावन श्रवण करने से मनुष्य के जीवन के सभी कष्ट संताप समाप्त हो जाते हैं महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास उदासीन हरिद्वार श्री हरिहर पुरुषोत्तम आश्रम भूपतवाला हरिद्वार में श्री राम कथा का आयोजन 7 मई से 14 मई तक बड़े ही धूमधाम के साथ अति पावन वातावरण में संत महापुरुषों के पावन सानिध्य में संपन्न हुईl इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर स्वामी श्री जगदीश दास उदासीन जी महाराज ने कहा श्री राम कथा का अमृत रसपान मनुष्य के जीवन के सभी संताप समाप्त कर देता है साथ ही उसके भाग्य का उदय हो जाता है राम नाम लिखने से जब पत्थर तैर सकते हैं तो राम नाम की गाथा गाने और सुनने से यह मानव जीवन भी धन्य हो सकता है l और राम नाम की नैया में सवार होकर भवसागर पार हो सकता है अगर आवश्यकता है तो मन में राम नाम धारण करने की इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद जी महाराज ने कहा राम नाम की महिमा बड़ी ही अपरंपार हैl जिसने राम का नाम भजा वह जन्म मरण के बंधन से मुक्त होकर भगवान श्री राम के चरणों में...