(महापाप)**"5 साल के मासूम को गंगा में डुबो-डुबोकर मार डाला, तंत्र-मंत्र के लिए हरकी पैड़ी पर आकर किया महापाप..*------------------*"बदहवास हुई मां, भीड़ ने उतारा गुस्सा, महिला समेत संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस,

हरिद्वार- 24 जनवरी -इंद्र कुमार शर्मा (ब्यूरो चीफ) हरिद्वार सिटी न्यूज़--*हरकी पैड़ी पर आज दिनदहाड़े एक दिल दहलाने वाली घटना...हरकी पैड़ी पर आज दिनदहाड़े एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया। जिसमें दो महिलाओं व एक पुरुष ने गंगा में एक छह साल के बच्चे को डुबो डुबोकर मार डाला। मामला तंत्र मंत्र से जुड़ा बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने जब दो महिलाओं व एक पुरुष को महिला घाट पर गंगा में जबरन बार बार एक बच्चे को डुबकियां लगवाते देखा तो इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन जबतक पुलिस घाट पर पहुंची तबतक बच्चा मर चुका था। इसके बाद गंगासभा पदाधिकारियों पुलिस व भीड़ ने तीनों को दबोच लिया।लाल वस्त्र पहने महिला इस दौरान बच्चे के फिर से जिंदा होने का दावा करती रही। प्रथमदृष्टया मामला तंत्र मंत्र से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस तीनों से नगर कोतवाली में पुछताछ कर रही है। हरकी पैड़ी पर दिनदहाड़े हुए इस दिल दहलाने वाले वाक्ये से हरकोई हतप्रभ है।

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत