युग पुरुष स्वामी परमानंद जी महाराज ने राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह से लौटने पर अपने अनुभव साझा किये -

हरिद्वार -25 जनवरी - इंद्र कुमार  शर्मा( ब्यूरो चीफ) हरिद्वार सिटी न्यूज़ ---श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास के ट्रस्टी युग पुरुष स्वामी श्री परमानंद जी महाराज ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से लौटने के उपरांत कहा जिस दिन राम भूमि पर बना ढांचा हटाया गया तो उसी दिन बहुत खुशी हुई लेकिन वह खुशी एक दिन की थी लेकिन अब श्री राम प्रभु 22 जनवरी को जब वहां विराज गए तो यह खुशी अनंत काल तक रहेगी l युग पुरुष स्वामी परमानंद जी महाराज अखंड परमधाम आश्रम में पत्रकारों से वार्ता की रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से अत्यंत भाव विभोर थे उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की भी प्रशंसा की l उन्होंने मोदी जी को धर्मात्मा और राष्ट्रभक्त बताया मोदी जी ने 11 दिन तक नियमों का पालन करने के बाद मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कराई l उन्होंने विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस द्वारा चलाए आंदोलन को भी श्रेय दिया उन्होंने ढांचा गिराए जाने की घटना का उल्लेख किया l जिसमें वह स्वयं प्रत्यक्षदर्शी थे जिस उसमें राम भक्तों के संघर्ष का वर्णन किया वह संघर्ष जाती पार्टी से ऊपर उठकर था l उन्होंने प्रभु राम के मंदिर की आवश्यकता भी बताई उन्होंने कहा प्रभु राम ने बड़े त्याग का उदाहरण प्रस्तुत किया l विभिन्न धर्मो संप्रदायों में पूजा की पद्धति तो विभिन्न हो सकती है लेकिन मूल तत्व एक ही है वह सत्य अहिंसा और प्रेम है l उन्होंने कहा धर्म की स्थापना से सामाजिक मूल्य में सुधार आएगा उन्होंने कहा अयोध्या में राम जन्मभूमि के लिए तो संघर्ष करना पड़ा लेकिन मथुरा मे वार्ता से ही काम बन जाएगा l

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत