हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण...आर्किटेक्ट की निशुल्क सहायता, अन्य सुविधाओं एवं योजनाओं की जानकारी मिलना होगा आसान... विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान.... अंशुल सिंह

हरिद्वार- 29 जनवरी- इंद्र कुमार शर्मा (ब्यूरो चीफ) हरिद्वार सिटी न्यूज़---एचआरडीए की अच्छी पहल. हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण जल्द ही अपनी हेल्प डेस्क शुरू करने जा रहा है l इसके लिए प्राधिकरण ऑफिस में अलग से व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत फोन पर जानकारी लेने की व्यवस्था भी होगी l उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकरण ने दो आर्किटेक्ट को लोगों की निशुल्क सहायता के लिए नियुक्त किया है जो 100 वर्ग मीटर वाले नकशों का लेआउट निशुल्क तैयार करेंगे l हेल्प डेस्क फरवरी माह में काम करना शुरू कर देगी l उदय एप में हालांकि बहुत सारे लेआउट पहले से ही हैं लेकिन अगर यह प्री इनबिल्ट  उपभोक्ताओं को पसंद नहीं आ रहे हैं, या उनके प्लाट के आकार के अनुसार सही नहीं बैठ रहा है , ऐसे में हेल्प डेस्क में उपलब्ध आर्किटेक्ट से निशुल्क लेआउट तैयार करा सकते हैं l                  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुसार हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह कई जनहित योजनाएं चला रहे हैं l

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत