आज का राशिफल

  • 4 मई 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): कुंभ वालों को आर्थिक लाभ होगा, ऐसा रहेगा अन्य राशियों का हाल

सकारात्मक वातावरण बना रहेगा. हितलाभ में वृद्धि होगी. रचनात्मक कार्या में तेजी आएगी. रहन सहन में सुधार पाएगा. आधुनिक विषयों में रुचि रहेगी. औरों से आगे आने की सोच रखेंगे. नवाचार अपनाएंगे. चर्चा के केंद्र में रहेंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन संवरेगा. यात्रा कर सकते हैं. जिम्मेदारों से मेलजोल बढ़ाएंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. वरिष्ठों से भेंट होगी. अनुबंधों में सक्रियता आएगी. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. आकर्षक प्रस्तावों की प्राप्ति संभव है.

आज का राशिफल
अरुणेश कुमार शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

मेष- अर्थ संबंधी विषय संवार पाएंगे. कार्य व्यापार के प्रयास गति लेंगे. सकारात्मक परिणामों से उत्साहित रहेंगे. कामकाजी गति बेहतर रहेगी. उम्दा प्रदर्शन बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत मामलों में प्रयास बढ़ाएंगे. विभिन्न क्षेत्रो में लाभ उूंचा होगा. महत्वपूर्ण मामलों को सधेंगे. बड़ों से तालमेल बढ़ेगा. अनुकूलता का लाभ उठाएंगे. भेंट के अवसर बढ़ेंगे. वरिष्ठ जन सहयोगी होंगे. मित्रगण साहस बढ़ाएंगे. यात्रा की संभावना है. लेनदेन सहज रहेंगे. चर्चा संवाद में प्रभावी रहेंगे. पेशेवर संचार बढ़ेगा.

शुभ अंक : 8 और 9

शुभ रंग : खाकी

सम्बंधित ख़बरें

आज का उपाय : महावीर हनुमानजी और न्यायदेव शनिदेव का स्मरण रखें. धर्म कर्म बढ़ाएं. वाणी व्यवहार मीठा रखें.
--

वृष- प्रबंधन के मामले पक्ष में रहें. शासन प्रशासन में दखलंदाजी बढ़ेगी. चहुंओर सफलता की संभावनाएं बनी रहेंगी. विविध महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे. कार्ययोजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. अधिकारियों का समर्थन मिलेगा. चर्चाओं में बेहतर रहेंगे. जोखिम उठाने की सोच रहेगी. पद प्रतिष्ठा को बल मिलेगा. प्रयास पक्ष में होंगे. जिम्मेदारियों को निभाएंगे. व्यापार मजबूती पाएगा. शुभ सूचनाओं का आदान प्रदान रहेगा. फोकस बनाए रहेंगे. सबकी मदद का भाव रखेंगे. संतुलित व्यवहार पर जोर देंगे.

शुभ अंक : 4 6 और 8
  
शुभ रंग : डीप ब्लू


Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत