राम कथा का अमृत रसपान मनुष्य के जीवन के लिए सर्वोत्तम...महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास


हरिद्वार..15 मई श्री राम कथा के पावन श्रवण करने से मनुष्य के जीवन के सभी कष्ट संताप  समाप्त हो जाते हैं महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास  उदासीन हरिद्वार श्री हरिहर पुरुषोत्तम आश्रम भूपतवाला हरिद्वार में श्री राम कथा का आयोजन 7 मई से 14 मई तक बड़े ही धूमधाम के साथ अति पावन वातावरण में संत महापुरुषों के पावन सानिध्य में संपन्न हुईl इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर स्वामी श्री जगदीश दास उदासीन जी महाराज ने कहा श्री राम कथा का अमृत रसपान मनुष्य के जीवन के सभी संताप समाप्त कर देता है साथ ही उसके भाग्य का उदय हो जाता है राम नाम लिखने से जब पत्थर तैर सकते हैं तो राम नाम की गाथा गाने और सुनने से यह  मानव जीवन भी धन्य हो सकता है lऔर राम नाम की नैया में सवार होकर भवसागर पार हो सकता है अगर आवश्यकता है तो मन में राम नाम धारण करने की इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद जी महाराज ने कहा राम नाम की महिमा बड़ी ही अपरंपार हैl जिसने राम का नाम भजा वह जन्म मरण के बंधन से मुक्त होकर भगवान श्री राम के चरणों में विलीन हो गया उसकी गाथाये सदा सदा के लिए अमर हो गई l इस पावन अवसर पर एक विशाल संत समागम का आयोजन हुआl जिसमें संत पंच परमेश्वर पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन की ब्राह्मण शील जमात के साथ-साथ अनेको गण मान्य विभूति तथा अनेको मठ मंदिर आश्रम अखाड़े के संत महापुरुषों ने इस भव्य दिव्य कार्यक्रम में भाग लिया तथा आयोजित भंडारे मे भोजन प्रसाद ग्रहण किया

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत