भाजपा पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांके पूर्व महापौर पति: विकास तिवारी

 हरिद्वार में बरसाती पानी आने से राजनीतिक माहौल गरमाया...                               हरिद्वार सिटी न्यूज़ चैनल 
(इन्द्र कुमार शर्मा )..हरिद्वार। पहाड़ में हो रही बारिश ने हरिद्वार धर्मनगरी की राजनीति का माहौल गरमा दिया है। वहीं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने प्रेस को जारी बयान में कहा की पूर्व मेयरपति अशोक शर्मा पहले यह बताए कि 5 साल उन्होंने अपने कार्यकाल में हरिद्वार नगर निगम को रसातल में क्यों पहुंचाया, उनके कार्यकाल में हरिद्वार में होर्डिंग घोटाला, भूमिगत जिओ केबल घोटाला, फूल फरोशी घोटाला जैसे घोटाले हुए हैं। उन्होंने कहा की आज जब भाजपा के जनप्रतिनिधि और उनके पदाधिकारी जल भराव को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं तो उनसे यह हजम नहीं हो रहा है। तिवारी ने कहा की उनके कार्यकाल में शहर में नालों की क्या स्थिति थी, यह किसी से छुपा हुआ नहीं है इस बार जितनी सफाई बरसात आने से पूर्व हरिद्वार शहर में नालों की सफाई हुई है, उतनी पिछले 5 सालों में नहीं हुई है। उन्होंने कहा की अतः उन्हें सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए यह धरना प्रदर्शन और नौटंकी बंद करनी चाहिए और जनता के बीच जाना चाहिए।

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत