हर की पौड़ी के निकट सुखी नदी मे बरसाती पानी के बहाव से पर गंगा में बह गई अनेक गाड़ियाँ

हरिद्वार: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। बारिश के बीच कई गाड़ियां गंगा में बहकर हरकी पौड़ी तक पहुंच गई।

अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सात गाड़ियां किसी पार्किंग में खड़ी होंगी जहां से गाड़ियां बहकर हरकी पौड़ी पहुंची है। हरकी पौड़ी में बहकर आई गाड़ियों को देख स्थानीय तैराक इन गाड़ियों की छत पर बैठ गए। इस दौरान युवकों ने खूब मस्ती की। हालांकि उन्होंने ही अपने प्रयास से उन वाहनों को नदी के घाट की तरफ रुख किया, जिसके बाद गाड़ियों को निकाला जा सका। एक कार पुल में आकर फंस गई, बारिश के बीच ही लोग भारी संख्या में गाड़ी को देखने के लिए जुट गए।उत्तरी हरिद्वार में दोपहर तीन बजे के बाद हुई बारिश में सड़के हुई जलमग्नलोगों के घरों में घुसा बारिश का पानी लोगों का हुआ बड़ा नुकसान साथ ही खड़खड़ी शमशान घाट के पास सुखी नदी में बारिश का पानी आने से कई खड़ी कारें गंगा में बह गई l


Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत