नमस्ते योजना के अंतर्गत एनएसकेएफडीसी द्वारा कार्यशाला

  हरिद्वार.....*25 अक्टूबर 2024* को एनएसकेएफडीसी द्वारा *हरिद्वार नगर निगम* में *नमस्ते योजना* के अंतर्गत एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसका उद्देश्य *सीवर और सेप्टिक टैंक कर्मियों को जागरूक करना* था, ताकि वे *सुरक्षित सफाई पद्धतियों* और *पीपीई किट व सुरक्षात्मक उपकरणों के उपयोग* को अपनाएं।  

कार्यशाला के दौरान  कर्मियों को *श्री रविंद्र दयाल*, सहायक नगर आयुक्त, और *श्री सुनीत*, मुख्य सफाई निरीक्षक द्वारा *आयुष्मान कार्ड* वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन *जिलाधिकारी (DM) महोदय* और *MNA श्री वरुण चौधरी* (हरिद्वार) के पर्यवेक्षण में किया गया।  

इसके अतिरिक्त, *एनएसकेएफडीसी* ने *ERSU सुरक्षा उपकरणों* का प्रदर्शन किया, जिन्हें बाद में *हरिद्वार नगर निगम* द्वारा *उत्तराखंड जल संस्थान* को सौंपा गया।  

इस कार्यक्रम में *श्री रविंद्र दयाल*(SNA), *श्री सुनीत*(CSI), श्रीकांत csi विकास कुमार , csi सुनील कुमार  csi*हरिद्वार नगर निगम*, *उत्तराखंड जल संस्थान* तथा *सफाई कर्मचारी यूनियन* के अध्यक्ष एवं समस्त सफाई मित्र उपस्थित रहे। *श्री पीयूष उनियाल*, राज्य समन्वयक (नमस्ते योजना), ने *ऑनलाइन माध्यम से* भाग लिया।

Popular posts from this blog

दुःखद : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप

लाला रामप्रकाश गोयल ने अपूर्व वालिया के आरोपों को बताया निराधार, बताया जान का खतरा...शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार.......आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से किशन यादव हुए सेवानिवृत